तेघड़ा : गुरुवार को प्रखंड परिसर में स्थित पंचायत समिति भवन सभागार में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी डॉ निशांत ने कहा कि बाल विवाह एवं दहेजप्रथा समाज के लिए अभिशाप है.
Advertisement
बाल विवाह व दहेज प्रथा को लेकर हुई कार्यशाला
तेघड़ा : गुरुवार को प्रखंड परिसर में स्थित पंचायत समिति भवन सभागार में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी डॉ निशांत ने कहा कि […]
उन्होंने कहा कि बाल विवाह एवं दहेजप्रथा की जानकारी देने वालों को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर प्रशिक्षक सुबोध कुमार ने बाल विवाह एवं दहेजप्रथा की रोकथाम में मुखिया की भूमिका पर प्रकाश डाला. महिला विकास निगम के प्रखंड समन्वयक कौशल कुमार के द्वारा पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स की जानकारी दी गयी.
मौके पर तेघडा के बीडीओ परमानंद पंडित, बछवाड़ा बीडीओ डॉ विमल कुमार, मंसूरचक के बीडीओ शत्रुघ्न रजक एवं भगवानपुर के बीडीओ अजय कुमार ने बाल विवाह एवं दहेजप्रथा उन्मूलन के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी दी. इस अवसर पर उपस्थित सभी मुखिया ने बाल विवाह एवं दहेजप्रथा उन्मूलन के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का संकल्प लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement