बेगूसराय : मंगलवार को जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा दिनकर कला भवन में ई-पॉश से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी.जहां जिले के एक हजार से ज्यादा जविप्र विक्रेताओं को जल्द ही ई-पॉश मशीन उपलब्ध करवाने की बात कही गयी.
Advertisement
इ-पाॅश मशीन उपलब्ध करायी जायेगी
बेगूसराय : मंगलवार को जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा दिनकर कला भवन में ई-पॉश से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी.जहां जिले के एक हजार से ज्यादा जविप्र विक्रेताओं को जल्द ही ई-पॉश मशीन उपलब्ध करवाने की बात कही गयी. कार्यशाला में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने उपस्थित पॉश यंत्र की कार्य प्रणाली के बारे […]
कार्यशाला में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने उपस्थित पॉश यंत्र की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी .कार्यशाला में जविप्र के दुकानदारों ने इसके उद्देश्य की बारीकी को बिंदुबार समझा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पॉश मशीन का प्रशिक्षण लगभग सभी अनुमंडलों में पूरा कर लिया गया है.
इस मशीन की खासियत यह है कि लाभुक जब जविप्र दुकान पर अपना राशन लेने जानें के दौरान यदि राशनकार्ड घर में भूल जाते हैं तो भी उस पॉश मशीन पर अंगूठा लगाने के उपरांत वितरण प्रणाली दुकानदारों को यह पता चल जायेगा कि इन्हें कितने लोगों का राशन देना है.आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पॉश मशीन में लाभुकों का डेटा जमा करने कर कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. दिसंबर माह से लाभुकों को राशन पॉश मशीन के जरिये मिलना शुरू कर दिया जायेगा.
कार्यशाला में पॉश यंत्र के माध्यम से जन-वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा दुकान से संबद्ध लाभुकों की सूची का प्रदर्शन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत योग्य लाभुकों को खाद्यान्न से वंचित नहीं करने के संबंध में जानकारी,पॉश यंत्र के माध्यम से लाभुकों को जन-वितरण विक्रेताओं के पास आधार सीडिंग के लिए जागरूक करने की जानकारी दी गयी. कार्यशाला में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जविप्र विक्रेता ,नगर पार्षद, पूर्व मेयर संजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement