मंझौल/चेरियाबरियारपुर : पैक्स चुनाव की तिथि घोषित होते ही क्षेत्रीय राजनीतिक कार्यकर्ताओं में गहमागहमी का माहौल है. निर्वाचन आयोग के द्वारा उक्त चुनाव की सारी तैयारियां जोरों पर है. उक्त क्रम में 11 नवंबर को ही अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. जबकि उसी दिन प्रपत्र 1 में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सूचना का प्रसारण भी कर दिया गया है.
Advertisement
दस पंचायतों के 14,669 मतदाता डालेंगे वोट
मंझौल/चेरियाबरियारपुर : पैक्स चुनाव की तिथि घोषित होते ही क्षेत्रीय राजनीतिक कार्यकर्ताओं में गहमागहमी का माहौल है. निर्वाचन आयोग के द्वारा उक्त चुनाव की सारी तैयारियां जोरों पर है. उक्त क्रम में 11 नवंबर को ही अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. जबकि उसी दिन प्रपत्र 1 में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के […]
उक्त बाबत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कर्पुरी ठाकुर ने बताया कि प्रखंड के कुल दस पंचायतों में 26 मतदान केंद्रों पर चुनाव संपन्न कर कराया जायेगा.जबकि चार पंचायतों में क्रमश: मंझौल पंचायत-2, मंझौल पंचायत-4,मेहदाशाहपुर एवं चेरियाबरियारपुर में समय पूरा नहीं होने के कारण चुनाव नहीं होगा.
14 में से 10 पंचायतों के लिए संपन्न होंगे चुनाव: पैक्स चुनाव में प्रखंड के अधीन कुल 14 में से 10 पंचायतों के लिए संपन्न होने वाले उक्त चुनाव में कुल 14 हजार 6 सौ 99 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जानकारी के अनुसार मंझौल पंचायत-1 में 17 सौ 75, मंझौल पंचायत-3 में 8 सौ 14,पबड़ा में 10 सौ 18, खांजहांपुर में 23 सौ 88, श्रीपुर में 13 सौ 07, कुम्भी में 12 सौ 98, सकरबासा में 11 सौ 16, गोपालपुर में 18 सौ 96, विक्रमपुर में 15 सौ 14 एवं बसही में 15 सौ 73 मतदाता अपने-अपने पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
नामांकन की प्रक्रिया 26 से 28 नवंबर तक :पैक्स चुनाव के लिए 26 नवंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी पेश करने के लिए अभ्यर्थी 28 नवंबर तक तीन दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे.वहीं 29 एवं 30 नवंबर को नामांकन पत्र की समीक्षा की जायेगी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र वापसी की तिथि 2 दिसंबर को निर्धारित है.
तथा इसी दिन अभ्यिर्थयों के बीच उनके सिंबल का भी वितरण कर दिया जायेगा.जबकि नौ दिसंबर को शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के उपरांत 10 दिसंबर से प्रखंड परिसर में स्थित ई किसान भवन में मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जायेगा जो संपूर्ण रिजल्ट आने तक जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement