बखरी (नगर) : प्रारंभिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. बखरी प्रखंड के कुल सात पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष व 11 प्रबंधकारिणी समिति का चुनाव होना है. जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि राटन, बागवन, चकहमीद, घाघरा, बखरी पूर्वी, सकरपूरा, सलौना पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए सूचना का प्रकाशन आगामी 11 नवंबर को किया जायेगा. वहीं 26 से 28 नवंबर तक नामजदगी का पर्चा भरा जायेगा. स्क्रूटनी 29 एवं 30 नवंबर को होगा. जबकि दो दिसंबर को नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न आवंटित किये जाने की तिथि निर्धारित है. चुनाव एवं मतगणना नौ दिसंबर को होगा.
Advertisement
पैक्स चुनाव के िलए नामांकन 26 से
बखरी (नगर) : प्रारंभिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. बखरी प्रखंड के कुल सात पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष व 11 प्रबंधकारिणी समिति का चुनाव होना है. जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि राटन, बागवन, चकहमीद, घाघरा, बखरी पूर्वी, […]
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी श्याम अचल एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रभाशीष पर्यवेक्षक होंगे. उन्होंने बताया कि प्रखंड के सात पंचायतों में होनेवाले पैक्स चुनाव के लिए मतदान केंद्र निर्धारित कर दी गयी है. बागवन पैक्स के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बागवन में चार केंद्र, घाघरा पैक्स के लिए मध्य विद्यालय घाघरा में भी चार केंद्र बनाये गये हैं. सलौना पैक्स के लिए मध्य विद्यालय सलौना में तीन केंद्र बनाये गये हैं.
इस तरह चकहमीद पैक्स के लिए पैक्स भवन में दो केंद्र, राटन पैक्स के लिए पैक्स गोदाम में दो केंद्र, सकरपूरा पैक्स के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय सकरपूरा में दो केंद्र तथा बखरी पैक्स के लिए मध्य विद्यालय बखरी में दो केंद्र बनाये गये हैं.
चुनाव की डुगडुगी बजते ही सरगर्मी तेज
नावकोठी. पैक्स चुनाव की डुगडुगी बजते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. बीसीओ ओंकार कुमार ने बताया कि प्रखंड के नौ पैक्सों में केवल पांच पैक्स महेशवाड़ा, डफरपुर, नावकोठी, हसनपुर बागर तथा रजाकपुर पैक्स का मतदान होना है.
महेशवाड़ा में 1871 मतदाता, डफरपुर में 2798 मतदाता, नावकोठी में 1123 मतदाता, हसनपुर बागर में 1273 मतदाता, रजाकपुर में 1400 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए औपबंधिक मतदाता सूची में मतदाता अपना दावा आपत्ति छह नवंबर से नौ नवंबर तक प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में दे सकते हैं.
इन पर आपत्तियों का निबटारा कर 11 नवंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. 26 नवंबर से 28 नवंबर तक नामजदगी का पर्चा प्रत्याशी जमा कर सकते हैं. इसकी जांच 29 नवंबर से 30 नवंबर तक की जायेगी. नाम वापसी एवं चुनाव चिह्नों का आवंटन 2 दिसंबर को किया जायेगा. मतदान नौ दिसंबर को किया जायेगा. उसी दिन मतगणना भी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement