मंझौल : दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी के दौरान एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गयी, जिसके फलस्वरूप दुकान में रखे लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया. जानकारी अनुसार उक्त अगलगी की घटना मंझौल बस स्टैंड स्थित जितेश इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई है.
Advertisement
भीषण आग में इलेक्ट्रॉनिक दुकान जलकर हुई राख
मंझौल : दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी के दौरान एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गयी, जिसके फलस्वरूप दुकान में रखे लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया. जानकारी अनुसार उक्त अगलगी की घटना मंझौल बस स्टैंड स्थित जितेश इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई है. उक्त बाबत पीड़ित दुकानदार श्रीकांत शर्मा के पुत्र […]
उक्त बाबत पीड़ित दुकानदार श्रीकांत शर्मा के पुत्र जितेश ने बताया कि दुकान बंद कर लगभग 10 बजे रात्रि में घर गये थे तभी लगभग साढ़े 11 बजे रात्रि में अगलगी की घटना हुई. स्थानीय लोगों की मानें तो आतिशबाजी के दौरान पटाखे से निकली चिनगारी से अगलगी की घटना हुई है. बताया जाता है कि अगलगी की घटना होते ही स्थानीय लोगों द्वारा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार उर्फ रामलोली को सूचना दी गयी.
सूचना पर मुखिया ने अगलगी स्थल पर पहुंच कर अंचलाधिकारी राजीव रंजन चक्रवर्ती को घटना की जानकारी दी एवं दमकल की गाड़ी भेजने की बात को लेकर आग्रह किया गया. इस बीच बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी अगलगी स्थल पर पहुंच गये. आग बुझाने के प्रयास में जुट गये तथा बड़ी मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की. स्थानीय लोगों की मानें तो मुखिया की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया.
नहीं तो अगलगी की बड़ी घटना हो सकती थी. हालांकि बाद में दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची परंतु तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. पीड़ित दुकानदार पबड़ा गांव निवासी श्रीकांत शर्मा के अनुसार धनतेरस एवं दीपावली के मद्देनजर लगभग तीन लाख रुपये मूल्य का सामान, मोटर, पंखा, बैटरियां एवं अन्य वायरिंग का सामान मंगाया था. वहीं अगलगी की घटना में दुकान में रखा सारा सामान लगभग पांच लाख रुपये मूल्य का जलकर राख हुआ है.
जबकि पंचायत के मुखिया ने उक्त अगलगी की घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन से गरीब दुकानदार को आपदा के तहत उचित मुआवजा देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement