बेगूसराय : दीपावली को लेकर पूरा बाजार सजधज कर तैयार है. धनतेरस को लेकर व्यवसायी वर्ग में खासकर बर्तन,जेवरात व कपड़े की बाजार साफ-सफाई व रंगन-रोगन के साथ सज-धज कर तैयार है.वहीं दीपावली को लेकर आवश्यक सामग्री की भी बिक्री होने लगी है. धनतेरस को लेकर व्यवसायी काफी उत्साहित हैं.
Advertisement
धनतेरस पर सज गया बाजार
बेगूसराय : दीपावली को लेकर पूरा बाजार सजधज कर तैयार है. धनतेरस को लेकर व्यवसायी वर्ग में खासकर बर्तन,जेवरात व कपड़े की बाजार साफ-सफाई व रंगन-रोगन के साथ सज-धज कर तैयार है.वहीं दीपावली को लेकर आवश्यक सामग्री की भी बिक्री होने लगी है. धनतेरस को लेकर व्यवसायी काफी उत्साहित हैं. पिछले कई दिनों से घरों-दुकान-प्रतिष्ठानों […]
पिछले कई दिनों से घरों-दुकान-प्रतिष्ठानों की साफ -सफाई लगातार चल रही थी. ऐसे साफ-सफाई को लेकर कबाड़ी बाजार में भी तेजी आ गयी है.धनतेरस को लेकर मेन रोड बाजार में स्वर्ण व्यवसायी तथा कपड़े की दुकानें सजधज चुकी हैं. वहीं अधिकांश वर्तन दुकानदारों ने धनतेरस को लेकर बढ़-चढ़ कर तैयारी की है.
विभिन्न रेंज में बरतनों का किया गया है स्टॉक : धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने की परपंरा प्रचलित है. इसको लेकर बर्तन दुकानदारों ने विशेष रूप से तैयारी की है.
विभिन्न कीमतों के रेंज में बाजारों में बर्तन उतारे गये हैं.दुकानों में पहुंचकर कम से कम बीस रुपये की मूल्य का कोई भी बर्तन सामग्री खरीदकर अपनी परंपरा का निर्वहन कर सकते हैं.वही हाल जेवरात दुकानदारों की भी है जेवरात दुकानदारों ने भी इस बार की मंदी को भांप कर हल्के कम वजन वाले जेवरात की एक से एक वेराइटी का स्टॉक किया है.
इस बार धनतेरस की दो दिन तक खरीदारी का बन रहा है शुभ मुहूर्त
बीस रुपये से लेकर तीन हजार तक के बर्तन बाजार में हैं उपलब्ध
बर्तन बाजार में कीमतों में कोई खास उछाल नहीं है. पीतल की बर्तन की कीमत 550 रुपये प्रति किलो है, कांस्य 525, फूली 600 रुपये प्रति किलो, स्टील बाल्टी 200 रुपये प्रति किलो, स्टील ड्रम 250 रुपये प्रति किलो बिक रही है. तो वहीं स्टील गमला-थाली-लोटा-कटोरी लगभग 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ग्राहकों को मिल सकती है.
स्टील ग्लास की कीमत उसके साइज और मोटाई के हिसाब से प्रति पीस के हिसाब से मिल रही है. स्टील कठौत 150 से 250 तक में उपलब्ध है. वहीं सब्जी ट्रॉली 600 से 800 तक बर्तन स्टैंड भी 1000 से लेकर 2200 तक की कीमत पर उपलब्ध है.अल्यूमिनियम बर्तन की कीमत 280 रुपये प्रति किलो है.अल्यूमिनियम के गमले वजन और साइज के हिसाब से विभिन्न विभिन्न रेंज में उपलब्ध है.
दो दिन खरीदारी का बन रहा है योग
इस बार पंडितों के अनुसार धनतेरस पर लग्नादि,चंद्र,मंगल सदा संचार और अष्ट लक्ष्मी फलदायी शुभ संयोग बन रहा है. दो दिन खरीदारी का योग निकल रहा है. 25 अक्तूबर की शाम 4.42 से 26 अक्तूबर को दोपहर 2.29 बजे तक मुहूर्त है. धनतेरस पूजा तो लोग 25 अक्तूबर को ही करेंगे परंतु लोग खरीदारी शुभ मुहूर्त में 26 अक्तूबर तक करेंगे. इस तरह से लोग दो दिनों तक खरीदारी कर सकते हैं. इस योग को लेकर व्यापारियों में काफी उत्साह है.
बरतन या द्रव्य-धातु खरीदने की है परंपरा : कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को भगवान धनवंतरी कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसलिए इस तिथि को बरतन खरीदने की परंपरा रही है.माना जाता है कि धनतेरस के दिन आप जितनी खरीदारी करते हैं.उसमें 13 गुणा वृद्धि होती है.
धनतेरस पर गहने व बरतन खरीदने से आती है समृद्धि
बखरी(नगर). धनतेरस का पर्व कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है जो आज शुक्रवार को है .इस दिन विशेष कर गहने व बरतन की खरीदारी का विशेष महत्व दिया गया है.धार्मिक मान्यता के अनुसार ऐसा करने से घर में सुख- समृद्धि आती है.
ज्योतिष पंडित.रिपुसूदन ठाकुर के अनुसार इस मौके पर दान का भी विशेष महत्व है.यह कई गुणा होकर जीवन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप में मिलता है. इसे महादान भी कहा गया है. धनतेरस पर किसी गरीब को नये पीले वस्त्र का दान करें तो विशेष पुण्य की प्राप्ति होगी. किसी जरूरतमंद को नारियल का दान करने से सालभर घर में भंडार भरा रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement