23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव पहुंचते ही मचा कोहराम

मंझौल : चेरियाबरियारपुर जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या-10 की सदस्य इंदु देवी के पति दीपक सिंह की अचानक हुई सड़क हादसे में मौत की खबर से मंझौल में मातमी सन्नाटा पसर गया. जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना बेगूसराय एनएच-31 पर डीसी सिंह पेट्रोल पंप के समीप हुई. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने […]

मंझौल : चेरियाबरियारपुर जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या-10 की सदस्य इंदु देवी के पति दीपक सिंह की अचानक हुई सड़क हादसे में मौत की खबर से मंझौल में मातमी सन्नाटा पसर गया. जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना बेगूसराय एनएच-31 पर डीसी सिंह पेट्रोल पंप के समीप हुई. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

इधर उक्त खबर जैसे ही मंझौल पहुंची,परिजनों के साथ- साथ उनके चाहने वालों में अफरा-तफरी मच गयी. इस बीच ग्रामीणों के साथ सगे संबंधी एवं मित्र मंडलियों का हुजूम घर पर पहुंचकर वस्तुस्थिति जानने का प्रयास करते रहे .सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात ही शव पोस्टमार्टम के बाद मंझौल पहुंचा.
तब से सुबह दस बजे तक अपने चहेते नेता मृतक जिला परिषद प्रतिनिधि दीपक सिंह की एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की .सड़क दुघर्टना में मंगलवार की शाम मंझौल पंचायत तीन स्थित पुवारी टोला के पूर्व मुखिया दिलीप सिंह के भाई दीपक सिंह की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं उक्त मनहूस खबर जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया. मृतक के पत्नी इंदु देवी का रो-रोकर बुरा हाल था.
जबकि दो पुत्रियां कोमल कुमारी एवं शालू कुमारी बेसुध पड़ी थी. वहीं मृतक के भतीजा चिंटु सिंह भी इस हादसे से स्तब्ध दिखे. जिप अध्यक्ष रवींद्र चौधरी, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष वीणा देवी, पूर्व अध्यक्ष सह जिला पार्षद रतन सिंह, मुखिया राजेश कुमार उर्फ रामलोली, मुखिया प्रतिनिधि निरंजन कुमार उर्फ टुनटुन,पंसस मनोज भारती, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद देव उर्फ डब्लू सिंह सहित अन्य लोग पीडि़त परिवार को सांत्वना देने में लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें