23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात अपराधी की गला रेतकर हत्या

बेगूसराय : कुख्यात अपराधी सौरभ कुमार उर्फ माया की हत्या गला रेत कर रविवार को कर दी गयी. जिसका शव नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर से बरामद किया गया. शव होने की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम […]

बेगूसराय : कुख्यात अपराधी सौरभ कुमार उर्फ माया की हत्या गला रेत कर रविवार को कर दी गयी. जिसका शव नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर से बरामद किया गया. शव होने की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि सौरभ कुमार उर्फ माया गढ़पुरा थाना क्षेत्र के दुन्ही का रहने वाला था. वर्तमान में वह बाघा मोहल्ला में किराये के मकान में रहता था.
उन्होंने बताया कि सौरभ के ऊपर नगर थाना में हत्या,लूट छिनतई,चोरी सहित चार मामले दर्ज हैं. इन मामलों में सौरभ को पुलिस गिरफ्तारी के लिए तलाश भी कर रही थी. लेकिन इससे पूर्व ही उसकी हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर कर दी गयी. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सौरभ उर्फ माया छोटे महतो हत्याकांड में नामजद आरोपित था और कई बार जेल भी जा चुका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें