बेगूसराय : दुर्गापूजा के समापन के बाद बेगूसराय से बाहर रहने वाले लोग अब वापस लौटने लगे हैं. 29 सितंबर से शुरू हुए कलश स्थापन एवं आठ अक्तूबर को समाप्त हुए विजयादशमी के बाद बेगूसराय से बाहर रहने वाले लोगों का लौटना शुरू हो गया है. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को काफी भीड़ यात्रियों की लगी रही.
Advertisement
दुर्गापूजा के बाद लौटने लगे हैं परदेशी
बेगूसराय : दुर्गापूजा के समापन के बाद बेगूसराय से बाहर रहने वाले लोग अब वापस लौटने लगे हैं. 29 सितंबर से शुरू हुए कलश स्थापन एवं आठ अक्तूबर को समाप्त हुए विजयादशमी के बाद बेगूसराय से बाहर रहने वाले लोगों का लौटना शुरू हो गया है. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को काफी भीड़ यात्रियों […]
खासकर बेगूसराय से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने के लिए अधिक भीड़ यात्रियों की थी. हालांकि यात्रियों को चढ़ाने में जीआरपी एवं आरपीएफ के जवान मुस्तैदी से लगे हुए थे. जीआरपी थानाध्यक्ष ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षित चढ़ाने के लिए स्टेशन पर खड़े थे. सहरसा से खुलकर आनंद बिहार जाने वाली ट्रेन पुरबिया एक्सप्रेस में खासकर काफी भीड़ देखी गयी .
इसके साथ ही अवध असम ट्रेन में भी चढ़ने के लिए यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ स्टेशन पर लगी थी. दिन भर यात्रियों की भीड़ से पूरा स्टेशन भरा रहा. अन्य दिनों के मुकाबले टिकट की बिक्री भी अधिक रही. टिकट लेने के लिए भी लोगों को लाइन में लग कर इंतजार भी करना पड़ रहा था.
इधर यात्रियों से गुलजार हुए बेगूसराय स्टेशन पर छोटे-छोटे दुकानों में भी भीड़ देखी गयी. ट्रेन का इंतजार कर रहे लोग दुकानों एवं बेगूसराय स्टेशन के बाहर के बाजारों में भी खरीदारी करते रहे. यात्रियों की भारी भीड़ को लेकर स्टेशन के बाहर ई-रिक्शा की भी भीड़ देखी गयी. कई बार जाम जैसी स्थिति प्रवेश द्वार पर बनती देखी गयी. बाद में तैनात सुरक्षाकर्मियों के द्वारा प्रवेश द्वार के रास्ते को खाली कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement