बेगूसराय : बिहार में बेगूसरायके बखरीमें सोमवार की देर रात्रि परिहारा थाना क्षेत्र में 16 वर्षीया किशोरी ने फांसी लगा जान दे दी. मामले में परिहारा ओपीअध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि परिहारा बांध समीप निवासी दिनेश साह की 16 वर्षीय पुत्री खुशबु कुमारी ने अपने मां से मेला घूमने के लिए पैसे मांगी थे पैसे नही देने पर मां-पुत्री में कहासुनी हो गयी. आक्रोश में आकर देर रात खुशबु ने प्लास्टिक की रस्सी से फंदे में लटक खुदखुशी कर ली.
मामले की जानकरी पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर घरवालों के फर्दबयान के आधार पर यूडी केश दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम करा घरवालों को सौंप दिया. जिसके बाद मंगलवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.