10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 घंटे से लगातार बिजली ठप ग्रामीणों ने जाम की सड़क

बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र में 72 घंटे से बिजली नहीं रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने चिरंजीवीपुर गांव के समीप सोमवार को एनएच 28 जाम कर बिजली विभाग के पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. ग्रामीणों का कहना था कि चार दिन हो गये लेकिन लोगों को बिजली का दर्शन दुर्लभ हो गया. बिजली नहीं रहने […]

बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र में 72 घंटे से बिजली नहीं रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने चिरंजीवीपुर गांव के समीप सोमवार को एनएच 28 जाम कर बिजली विभाग के पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. ग्रामीणों का कहना था कि चार दिन हो गये लेकिन लोगों को बिजली का दर्शन दुर्लभ हो गया.

बिजली नहीं रहने के कारण लोगों का मोबाइल, पानी,आटा चक्की मिल समेत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में काफी कठिनाई हो रही है. ग्रामीणों का कहना अब जनवितरण प्रणाली दुकान में केरोसिन भी प्रयाप्त मात्रा में नहीं मिलती है, जो लोग ढिबरी और लालटेन के सहारे काम चला लेता. अब लोग बिजली पर ही पूर्ण रूपेण आश्रित रहते हैं.
ग्रामीणों का कहना था कि विगत एक माह के अंदर कोई ऐसा दिन नहीं होगा जो सही तरीके से उपभोक्ताओं को बिजली मिली होगी. प्रत्येक दिन 33 हजार वोल्ट के तार में गड़बड़ी के कारण बिजली बंद रही है. बिजली बंद होते ही विद्युत विभाग के सभी कर्मी अपने मोबाइल बंद कर लेते है, जिससे लोगों को बिजली के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती है.
जब बिजली चालू होता है तो सभी फीडर में 24 घंटे बिजली की आंख मिचौली जारी रहती है. सही तरह से पांच घंटे भी उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पाती है. रात भर बिजली का आना-जाना लगा रहता है कभी-कभी तो पूरी रात बिजली का दर्शन दुर्लभ हो जाता है. वषार्े से तार व बिजली का पोल जर्जर हो चुका है. इस कारण हल्की बारिश या हवा चलने पर कही न कही तार गिर जाते है. जिस कारण इलाके में कई घंटे बिजली बंद रहती है.
जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपने बात पर अड़े रहे. करीब तीन घंटे के बाद बिजली विभाग द्वारा गांव में बिजली चालू करने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम खत्म किया. जाम के कारण एनएच 28 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क से आने-जाने वाले यात्रियों को बारिश में काफी फजीहत झेलनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें