बेगूसराय : बिहारमें बेगूसराय के चेरियाबरियारपुरमें समकालीन अभियान के तहत थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस ने मंगलवार की रात्रि में सकरौली छर्रापट्टी गांव में छापेमारी कर दुष्कर्म व अश्लील वीडियो वायरल के आरोपित पिता-पुत्र व उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय परिवाद के आरोपित उक्त गांव निवासी अमित कुमार व उसके पिता रामललित पासवान व उसकी मां सोनम देवी की गिरफ्तारी हुई है.
वहीं, सूत्रों की माने तो यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. बीते वर्ष पीड़िता अपने प्रेमी अमित के साथ शादी की नियत से भागे थे. बाद में पुलिसिया दबाव के कारण प्रेमी जोड़े की बरामदगी की गयी थी. इसके बाद दोनों के परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, प्रेमिका के परिजनों ने उसकी शादी कर दी. तो प्रेमी ने अपने ही प्रेमिका की उत्तेजक फोटो व वीडियो फेसबुक और वाट्सएप पर वायरल कर दिया. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने न्यायालय में परिवाद दायर करवाया. न्यायालय के संज्ञान के बाद पुलिस हरकत में आयी और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.