18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संरक्षण के लिए लोगों को किया जागरूक

बखरी : सोमवार को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत प्रखंड स्थित सभागार में बीडीओ अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित हुई. लोगों को जागरूक करते बीडीओ ने कहा कि भूजल के जल का अनावश्यक रूप से दोहन कर रहे हैं. इस कारण भूजल का जल धीरे-धीरे खत्म होने के कगार पर पहुंचता […]

बखरी : सोमवार को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत प्रखंड स्थित सभागार में बीडीओ अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित हुई. लोगों को जागरूक करते बीडीओ ने कहा कि भूजल के जल का अनावश्यक रूप से दोहन कर रहे हैं. इस कारण भूजल का जल धीरे-धीरे खत्म होने के कगार पर पहुंचता जा रहा है, जो धरती और मानव जीवन के लिए गंभीर खतरे का विषय बनता जा रहा है. जिसे बचाने की जिम्मेदारी हम सबों पर है.

उन्होंने भूजल का जल संरक्षण करने के लिए लोगों से अपने-अपने घरों में सोख्ता निर्माण के साथ पानी की खपत कम- से- कम करने की अपील की. साथ ही परंपरागत जलस्रोतों के बहाव को नहीं रोकने और वर्षा जल संरक्षित करने की बात कही. आत्मा के परियोजना निदेशक शैलेंद्र कुमार ओझा ने कहा कि हमें जल ही जीवन है. इन पुरानी कहावतों को फिर से अपनाना होगा. वरना हम लोगों को पानी के लिए तरसना होगा.
उन्होंने लोगों को जल के एक-एक बूंद से अधिक उत्पादन की तकनीक बतायी. साथ ही किसानों से प्रधानमंत्री सिंचाई योजना का लाभ उठाने की अपील की. सहायक जिला कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिंह ने ड्रीप सिंचाई योजना से खेती कर बेहतर लाभ उठाने के गुर बताये. कहा कि किसान इस योजना के तहत खेतों की सिंचाई कर 60 फीसदी जल की बचत कर कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.
इस योजना अंतर्गत अनुदान का लाभ लेने के लिए किसान स्वयं पूरी राशि लगाकर अथवा अनुदान की राशि घटाकर यंत्र खरीद सकते हैं. मौके पर आत्मा अध्यक्ष राजेंद्र महतो, बीएओ धर्मेंद्र कुमार, बीइओ दिनेश प्रसाद दिनकर, मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार, पीटीए ब्रजनंदन, जेएसएस श्याम अचल, तकनीकी पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार, मुखिया रामप्रयाग राय, घासीराम पोद्दार, सूर्यकांत पासवान, देवानंद राय, गीता देवी, पूर्व मुखिया तुफैल अहमद खान, पंसस व कृषि सलाहकार मौजूद थे.
हरियाली और जल खत्म हुआ तो जीवन नष्ट हो जायेगा
तेघड़ा. प्रखंड पंचायत समिति भवन, तेघड़ा के सभागार में राज सरकार के मिशन जल- जीवन- हरियाली पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी परमानंद पंडित ने कहा कि जल और जीवन के बीच हरियाली और जल खत्म हुआ तो जीवन नष्ट हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक का चक्र पूरी तरह से पानी पर निर्भर है. इसके लिए जल- जीवन- हरियाली अभियान की सफलता के लिए आम लोगों को जागरूक करना होगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेघडा भुवनेश्वर प्रसाद ने विषय वस्तु पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इंसान पशु और पेड़ पौधों को जीवित रहने के लिए पानी की अहम जरूरत है.
इसे हर हाल में संरक्षित करना होगा. वहीं मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने मनरेगा के तहत कुआं एवं पोखर के जिम्मेदार के साथ ही अधिक- से- अधिक फलदार पौधे लगाने पर बल दिया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड साक्षरता समिति सचिव अशोक कुमार ने किया. मौके पर केआरपी मीना कुमारी, मुखिया राम स्वार्थ सहनी, पंसस भगवान ठाकुर, सुरेंद्र मेहता, रजनीश कुमार आदि ने विस्तार से चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें