चमथा (बेगूसराय) : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को बछवाड़ा प्रखंड के चमथा दियारे में बाढ़ की दुर्दशा देखकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार पर भड़क उठे. रविवार की सुबह दादुपुर पंचायत के श्रवणटोल गांव पहुंचकर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. इस बीच भारी बारिश में वे विशनपुर पंचायत के सामने मऊ अखाड़ा घाट पहुंचे. इसके बाद चमथा पुल चौक पर पहुंचकर चमथा एक, चमथा दो एवं चमथा तीन के बाढ़पीड़ितों से मिले. इस दौरान लोगों की शिकायतों को सुनते ही सांसद भड़क उठे. उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला पूर्ण रूप से बाढ़ की चपेट में है.
राज्य में सरकार बीजेपी की हो अथवा जदयू की. सरकार में मुखिया अथवा उपमुखिया कोई हो मुझे उससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि बाढ़पीडि़तों के लिए नाव, भोजन, दवा, कपड़ा, पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था उपलब्ध कराने को डीएम से अभी मैं बात किया हूं और फिर करूंगा. मेरे रहते बेगूसराय की जनता को कोई तकलीफ नहीं होने दी जायेगी.