10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर 17 राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन

बेगूसराय : राज्यस्तरीय अंडर-17 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बेगूसराय बालिका फुटबॉल टीम के चयन के लिए आयोजित शिविर में बेगूसराय जिला टीम के लिए कुल 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया. शिविर में बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंड के विद्यालय से आये खिलाड़ियों ने इसमें शिरकत किया. चयनकर्ता जिला खेल पदाधिकारी भुवन कुमार व […]

बेगूसराय : राज्यस्तरीय अंडर-17 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बेगूसराय बालिका फुटबॉल टीम के चयन के लिए आयोजित शिविर में बेगूसराय जिला टीम के लिए कुल 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया. शिविर में बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंड के विद्यालय से आये खिलाड़ियों ने इसमें शिरकत किया.

चयनकर्ता जिला खेल पदाधिकारी भुवन कुमार व जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने काफी जद्दोजहद के पश्चात खेल प्रतिभा से प्रभावित होकर राज्य स्तरीय टीम के लिए कुल सोलह छात्राओ का चयन किया गया. इनमे लेफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल बछवाडा के बारह छात्रा प्रमुख हैं . राज्यस्तरीय फुटबॉल टीम के लिए चयनित सभी खिलाड़ी 23-24 सितंबर को सीवान में होने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेगूसराय जिला टीम का हिस्सा बनेंगे.
इन चयनित खिलाड़ियों में बछवाड़ा प्रखंड के सूरो ओझाटोल की अदिती सौम्या, अमृता भारती, कनक कुमारी, फतेहा गांव की मन्नू कुमारी, नेहा रानी, चिरंजीविपूर की सीम्पी रानी, राजापूर की राधा सुरुची, बैंक बाजार बछवाड़ा की सिमरन कुमारी, नारेपुर की नीम्मी कुमारी, मंसूरचक सोहिलवारा की सोनाली कुमारी, विद्यापतिनगर प्रखंड के शेरपूर गांव की आयुशी कुमारी, विद्यापति की स्वीटी कुमारी, आरकेसी +2 विद्यालय बरौनी की छात्रा मुस्कान कुमारी व चंचल कुमारी, बीएसएस विद्यालय राजवारा की छात्रा चांदनी कुमारी एवं बालिका विद्यालय बीहट की छात्रा लाडली कुमारी का चयन किया गया.
इन खिलाड़ी के चयन से लेफोर्ड इंटरनेशन स्कूल के प्रबंधक कुणाल कुमार ने कोच सह स्पोर्टस शिक्षक गोविंद कुमार सिंह समेत सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दिया. विद्यालय के इस उपलिब्ध के लिए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेमशंकर राय, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, बछवाडा प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह रानी तीन के मुखिया अमरजीत राय उर्फ कूकन, सरोज चौधरी, राकेश कुमार महंत आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चयनित छात्राओ को व विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें