बछवाड़ा : ग्राम रक्षा दल का प्रांतीय सम्मेलन प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित नारेपुर अयोध्या टोल ठाकुरबाड़ी मैदान में रविवार को आयोजित की गयी. सम्मेलन के दौरान बिहार के विभिन्न जिले के ग्रामरक्षा दल के पदाधिकारीयों ने भाग लिया. सम्मलेन का विधिवत उद्घाटन बछवाड़ा क्षेत्र संख्या दो के जिला पार्षद दुलारचंद सहनी व पूर्व जिला पार्षद राधा देवी ने संयुक्त रूप से किया.
Advertisement
ग्राम रक्षा दल के साथ अन्याय कर रही है सरकार : सहनी
बछवाड़ा : ग्राम रक्षा दल का प्रांतीय सम्मेलन प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित नारेपुर अयोध्या टोल ठाकुरबाड़ी मैदान में रविवार को आयोजित की गयी. सम्मेलन के दौरान बिहार के विभिन्न जिले के ग्रामरक्षा दल के पदाधिकारीयों ने भाग लिया. सम्मलेन का विधिवत उद्घाटन बछवाड़ा क्षेत्र संख्या दो के जिला पार्षद दुलारचंद सहनी व […]
इस दौरान जिला पार्षद श्री सहनी ने कहा कि पुलिसिया कार्रवाई के क्रम में ग्राम रक्षा दलों की महत्वपूर्ण सहभागिता के कारण ग्राम रक्षा दल के सदस्य ही असमाजिक तत्वों के टारगेट पर रहते हैं, बावजूद इसके पुलिस पदाधिकारी व सरकार इसे उपेक्षित करती आ रही है. उन्होंने ग्राम रक्षा दलों के संघर्ष सहयोग में खुद को वचनबद्ध करार दिया.
वहीं पुर्व जिला पार्षद सदस्या राधा देवी ने कहा कि ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को सर्वप्रथम संगठित तौर पर मजबूत होने की नितांत आवश्यक है. मौके पर ग्राम रक्षा दल के प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने कहा कि हमलोग वर्ष 2012 से लगातार संध्या प्रहरी,रात्रि प्रहरी,जुआबंदी,शराबबंदी,बाल विवाह,दहेज प्रथा उन्मूलन,दुर्गा पुजा,मुहर्रम सहित अन्य कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कार्य लेते हैं.
मगर जब हमलोगों ने संघर्ष करना शुरू किया तो पुलिस पदाधिकारियों ने यह कहना शुरू कर दिया कि ग्राम रक्षा दल से हमारा कोई सरोकार नहीं है. मगर अब हम भी चुप नहीं बैठने वाले,सदन से सड़क तक अपनी आवाज को बुलंद करेंगे. वही जिला अध्यक्ष मो रब्बान बिहार सरकार ग्रामरक्षा दल के साथ अन्याय कर रही है.
जबकी ग्राम रक्षा दल का गठन होने से विभिन्न इलाके में अपराध कम हुआ है. पुलिस पदाधिकारी के द्वारा हमेशा विभिन्न पर्व त्योहार में कार्य लिया जाता था. जिसमें पूर्व के अपेक्षा अपराध पर अंकुश लगा. उन्होने सभी ग्रामरक्षा दल के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि हमें संगठित रहकर सरकार के खिलाफ अपने हक की लड़ाई लडने के लिए तैयार रहना होगा तभी हम अपने अधिकर को प्राप्त कर सकते है.
मौके पर प्रखंड सचिव सज्जन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष अजय सहनी ,अभिनंदन कुमार,संजय कुमार,जितेंद्र कुमार,कैलाश साह,अरविंद सिंह,पिंकी देवी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. जबकि मंच संचालन देवेंद्र कुमार व अध्यक्षता सिकंदर कुमार ने किया. मौके पर बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर समेत अन्य जिले से ग्राम रक्षा दल के सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement