- नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, बढ़ी परेशानी
- निगम के द्वारा दिये गये आश्वासन को पूरा नहीं किये जाने पर जताया आक्रोश
- निगम कर्मियों के आंदोलन को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का समर्थन
- मांगें पूरी होने तक करेंगे आंदोलन
Advertisement
कर्मियों की हड़ताल से सफाई पर ग्रहण
नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, बढ़ी परेशानी निगम के द्वारा दिये गये आश्वासन को पूरा नहीं किये जाने पर जताया आक्रोश निगम कर्मियों के आंदोलन को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का समर्थन मांगें पूरी होने तक करेंगे आंदोलन बेगूसराय : नगर निगम कर्मियों की दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही. […]
बेगूसराय : नगर निगम कर्मियों की दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही. निगम कर्मी कार्यालय गेट पर ताला जड़ कर दिन भर धरना सभा का आयोजन किया. धरना की अध्यक्षता गिरीश कुमार सिंह व संचालन जिला मंत्री दिलीप मल्लिक कर रहे थे.मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महामंत्री शशि कांत राय व महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने सभा को संबोधित करते हुए निगम प्रशासन से कर्मियों की मांग को अविलंब पूरा करने की मांग की. उन्होंने कहा कि बार-बार समझौता वार्ता के बाद भी निगम प्रशासन द्वारा दिये गये आश्वासन को लागू नहीं करना मजदूर विरोधी नीतियों का परिचायक है.
जब तक निगम कर्मियों की मांगे नहीं मानी जायेगी.अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. निगम कर्मियों के आंदोलन को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा का मजबूती के साथ समर्थन मिलता रहेगा. निगम कर्मचारी संघ के दिलीप मल्लिक ने कहा कि निगम के द्वारा लगातार कर्मियों की उपेक्षा की जा रही है.
आंदोलन के दौरान आश्वासन दे दिया जाता है लेकिन बाद में निगम प्रशासन उसे धरातल पर लागू करने से मुकर जाती है. श्री मल्लिक ने कहा कि इस बार हम सभी कर्मचारी आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
वीआइपी स्थानों पर भी लगा है कचरे का अंबार : नगर निगम सफाईकर्मी के हड़ताल पर होने से वीआइपी स्थान पर गंदगी पसर रही है. समाहरणालय मार्ग पर छोटे -छोटे आकार का प्रथम दिन से ही कूड़े का ढेर बनना आरंभ हो गया है. एसपी ऑफिस रोड पर भी कूड़े के ढेर दिख रहा है.
सबसे नारकीय स्थिति नगर थाना से पूरब काफी गंदगी पसर गयी है. उन कचरों से बदबू आना भी आरंभ हो गया है. शहर की सफाई पर यदि निगम प्रशासन शीघ्र ही सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो बरसात के मौसम में गंदगी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है.
कर्मियों की प्रमुख मांगें
रिक्त पदों पर कार्यरत अस्थायी कर्मियों का समायोजन व नियुक्ति करने
सफाई विभाग एवं कर विभाग में डोर टू डोर एवं एनजीओ से कार्य कराने संबंधी निर्णय को रद्द करने समान काम का समान वेतन एवं अस्थायी कर्मियों को 18000 रुपये एवं जरुरी लाभ देने सरकारी निर्गत तिथि से सातवां वेतन पुनरीक्षण का लाभ अनुकंपा के आश्रितों को अनुकंपा के रिक्त स्थानों पर समायोजन-नियुक्ति करने अस्थायी कर्मियों को कार्यस्थल पर हुई दुर्घटना के बदले में मुआवजा एवं राशि का निर्धारन करने
हड़ताल होने से शहर में बन रही नारकीय स्थिति
नगर निगम सफाई मजदूरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण शहर की स्थिति बदतर होना शुरू हो गया है. हड़ताल को अभी 48 घंटे ही हुए हैं. शहर में जगह-जगह कूड़े का ढेर बनने लगा है. वैसे मोहल्ले की स्थिति ज्यादा बदतर हो रही है.
जहां कम चौड़ी सड़क और घनी आबादी है. लोग अपने-अपने घर आंगन से कूड़ा निकाल कर सड़क के दोनों ओर रख तो देते हैं. परंतु हड़ताल के कारण उन कूड़ों को उठाने वाला कोई नहीं है. इससे धीरे-धीरे शहरवासियों की परेशानी बढ़ेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement