बेगूसराय/बलिया : थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित इनियार एवं बरियारपुर ढाला के बीच सोमवार की सुबह अनियंत्रित मिनी बस के पलट जाने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं इस दुर्घटना में महिला-पुरुष एवं बच्चे सहित एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र की नगर पंचायत अंतर्गत लखमिनियां निवासी महादेव साह के 32 वर्षीय पुत्र विकास सोनी के रूप में की गयी है. वहीं जिसका इलाज बलिया पीएचसी में कराया गया.
Advertisement
गड्ढे में पलटी मिनी बस, एक मरा, दर्जनों घायल
बेगूसराय/बलिया : थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित इनियार एवं बरियारपुर ढाला के बीच सोमवार की सुबह अनियंत्रित मिनी बस के पलट जाने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं इस दुर्घटना में महिला-पुरुष एवं बच्चे सहित एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक […]
घायलों की पहचान लखमिनियां निवासी मो इब्राहिम का 59 वर्षीय पुत्र एसएम हमजा, एसएम हमजा के 18 वर्षीया पुत्री सबीना परवीन, ओम प्रकाश शर्मा की 45 वर्षीया पत्नी उषा देवी, अनिल शर्मा की 25 वर्षीया पत्नी रिंकू देवी एवं तीन वर्षीया पुत्री कीर्ति कुमारी तथा बड़ी बलिया निवासी सरयु साह का 40 वर्षीय पुत्र रामाशीष साह के नाम शामिल हैं. वहीं दुर्घटना के बाद आधे दर्जन से अधिक गंभीर घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल इलाज के लिए निजी वाहनों से बेगूसराय भी भेजा गया है.
बताया जाता है कि गाड़ी संख्या बीआर 9बी 9552 जो बलिया बस स्टैंड से सोमवार की सुबह सवारी लेकर बेगूसराय के लिए रवाना हुई. रास्ते में एनएच 31 स्थित बरियारपुर-इनियार ढाला के बीच चालक द्वारा ओवरटेकिंग के दौरान नियंत्रण खो देने से मिनी बस गड्ढे में जा पलटी. इससे बस के अंदर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
बस के गड्ढे में पलटने के तुरंत बाद घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाल इलाज के लिए बेगूसराय एवं बलिया अस्पताल भेजा. घटना के बाद मिनी बस के चालक एवं खलासी दोनों भागने में सफल रहा. घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा थानाध्यक्ष शंभू प्रसाद यादव को दी.
सूचना के तुरंत बाद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से कई घायलों को भी इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी भेजा. पीएचसी में चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया.
जहां सभी घायलों का गंभीर अवस्था में इलाज कराया जा रहा है, जिसमें एक घायल की स्थिति अति गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि मृतक विकास सोनी बेगूसराय के एक निजी मॉल में काम करता था. जो प्रत्येक दिन सुबह बस या ट्रेन से बेगूसराय ड्यूटी आना-जाना किया करता था. बस दुर्घटना में हुई, उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement