21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

बछवाड़ा : पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब धनिया से लदी पिकअप वाहन को बछवाड़ा थाना की पुलिस ने तीन घंटे के अंदर तीन अपराधी समेत पिकअप वाहन बरामद कर लिया. बताते चले कि बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत स्थित एनएच 28 से धनिया से लदे पिकअप वाहन को अज्ञात अपराधियों ने […]

बछवाड़ा : पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब धनिया से लदी पिकअप वाहन को बछवाड़ा थाना की पुलिस ने तीन घंटे के अंदर तीन अपराधी समेत पिकअप वाहन बरामद कर लिया.

बताते चले कि बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत स्थित एनएच 28 से धनिया से लदे पिकअप वाहन को अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर वाहन लेकर फरार होने के तीन घंटे के बाद बछवाड़ा थाने की पुलिस ने बेगूसराय के जीरोमाइल से पिकअप वाहन को बरामद कर लिया है. वहीं वाहन लूट के मामले में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पिकअप चालक सुरेश कुमार ने पुलिस के समक्ष बताया कि मैं बख्तियारपुर से करीब 60 बोरा धनिया लेकर समस्तीपुर मंडी व्यापारी पप्पू कुमार के साथ निकले. रास्ते में तेघड़ा के आस-पास महरानी लाइन होटल पर खाना खाने के बाद करीब 12:30 में निकले टोल प्लाजा पार करने के बाद फतेहा पंचायत के समीप एनएच 28 पर सिल्वर रंग के केयूवी कार से ओवरटेक करके पिकअप वाहन को रोक लिया.
कार से छह व्यक्ति निकले, जिसमें तीन व्यक्ति के पास देशी पिस्तौल थी. मेरे पास आया और वाहन से खींचकर मुझे और व्यापारी के साथ मारपीट करने लगा तथा जान से मारने की धमकी दी गयी. साथ ही मेरा मोबाइल और 35 सौ रुपया एवं व्यापारी का मोबाइल एवं 26 सौ छीन लिया.
साथ पिकअप वाहन से मुझे और व्यापारी को उतार कर अपने वाहन में बैठा लिया और दोनों लोगों की आंख पर पट्टी बांधकर करीब दो घंटे तक वाहन में घुमाता रहा. समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना के एक बहियार में आंख खोलकर छोड़ दिया. मैं किसी तरह से सातनपुर एनएच 28 पहुंचा तो दूसरे के नंबर से मालिक को फोन लगाये.
गाड़ी मालिक ने घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दी एवं पिकअप वाहन में जीपीएस लगे रहने की सूचना दी. बछवाड़ा थाने की पुलिस ने जीपीएस लोकेशन के आधार पर वाहन लेकर भाग रहे लोगों को बेगूसराय जीरोमाइल पुलिस की मदद से वाहन समेत वाहन में बैठे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया.
अपराधियों ने पिकअप वाहन में लदे धनिया के बोरे को अन्यत्र जगह बेच दिया. सभी अपराधी की पहचान समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के मियारी गांव निवासी राम विलास महतो का पुत्र राजन कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह का पुत्र मिशाल कुमार व झखरा गांव निवासी रंजीत कुमार झा का पुत्र गणेश कुमार झा के रूप में की गयी है.
थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पिकअप वाहन समेत तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. वाहन चोरी मामले में शामिल अन्य लोग को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें