बेगूसराय : सरकार की वैसी योजना जो जन-सुविधाओं के लिए संचालित किया जा रहा हो. परंतु योजना जब धरातल में उतारी जाती है. योजना के क्रियान्वयन को सही तरीके से और सही समय पर नहीं किया जाता है. तो कभी वैसी विकास योजनायें लोगों को सुविधा तो बाद में देती है. परंतु उससे पहले उन योजनाओं के कारण लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है.
Advertisement
सड़क क्षतिग्रस्त कर छोड़ देने से लोग परेशान
बेगूसराय : सरकार की वैसी योजना जो जन-सुविधाओं के लिए संचालित किया जा रहा हो. परंतु योजना जब धरातल में उतारी जाती है. योजना के क्रियान्वयन को सही तरीके से और सही समय पर नहीं किया जाता है. तो कभी वैसी विकास योजनायें लोगों को सुविधा तो बाद में देती है. परंतु उससे पहले उन […]
वैसा ही हाल बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में हर घर नल जल योजना का हो गया है. शहर में नल-जल योजना का कार्य नगर विकास विभाग बिहार सरकार की एजेंसी बुडको द्वारा की जा रही है. इसके लिए कई वार्डों की सड़कें तोड़ कर पानी की पाइप बिछाने का कार्य तो शुरू कर दिया गया.
संवेदक की शिथिल कार्यशैली के कारण समय पर पाइप बिछाने के बाद सड़क को मरम्मत कर पूर्ववत नहीं की जा सकी है. इस कारण कई वार्डों के लोग परेशान है. लोगों को बरसात में विभिन्न तरह की फजीहत उठानी पड़ रही है. आवागमन में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
मात्र तीन वार्ड में कार्य हो पाया है संपन्न :योजना के तहत दोनों फेज मिलाकर कुल 47627 घरों तक पाइप नल जल सहित ले जाना है. इनमें अभी तक मात्र 2017 घरों तक ही कनेक्शन संभव हो पाया है.अधिकांश वार्डों में कार्य तो आरंभ है, परंतु धीमी गति से पाइप बिछाने के कारण मात्र तीन वार्ड में ही कार्य लगभग संपन्न हो सका.
लेकिन इन वार्डो में भी तोड़े गये सड़कों का कार्य पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे वार्डों में रहने वाले लोगों की परेशानी बारिश होते ही बढ़ जाती है.
नगर निगम क्षेत्र में हर घर नल जल के लिए 127 करोड़ होंगे खर्च
पानी का पाइप बिछाकर हर घर तक नल के माध्यम से जल पहुंचाने के लिये प्रथम फेज में 74 करोड़ व दूसरे फेज में 53 करोड़ की योजना सहित कुल 127 करोड़ खर्च होंगे. जिन्हें दो वर्षों की समय सीमा के साथ 2020 तक पूरा करना है.
योजना के तहत प्रथम फेज में 94430 मीटर व दूसरे फेज में 87266 मीटर सहित 181696 मीटर पाइप बिछाना था. परंतु 2018 में कार्यादेश मिलने के बाद दोनों फेज मिलाकर लगभग 36319 मीटर ही पाइप बिछाने का कार्य संपन्न हो पाया है. इनमें प्रथम फेज में 31456 व दूसरे फेज में 4863 मीटर ही पाइप बिछा है. पाइप बिछाने के लिए विभिन्न वार्डों में सड़कें जो तोड़ी गयी नहीं बनी. पूरे वार्ड की गली सड़क अस्त-व्यस्त है.
बोले पदाधिकारी
बरसात के मौसम को लेकर कार्य की गति प्रभावित हुई है. कई क्षेत्रों में पाइप बिछाने और घरों तक नल का कनेक्शन हो गया है. शीघ्र ही तोड़े गये सड़कों का मरम्मत का कार्य शुरु कर दी जायेगी.
मदन मोहन प्रसाद, कार्यपालक अभियंता,बुडको
सरकार की क्या है योजना
प्रत्येक घरों को वर्ष भर पाइप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है. शुद्ध पीने का पानी नल से हर घर तक पहुंचेगी.
इस योजना की शुरुआत होने से वार्ड के लोगों में तो प्रसन्नता हुई, लेकिन कार्य की हालत को देख लोगों का टेंशन बढ़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement