17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा नदी में दो जगहों पर डूबने से दो युवकों की मौत

चमथा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत के नंबर घाट पर सोमवार को गंगा में स्नान करने के क्रम में डूबने से कांवरिया की मौत हो गयी. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के हरपुर भिंडी गांव निवासी राम सुंदर ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार ठाकुर के रूप में की गयी. घटना […]

चमथा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत के नंबर घाट पर सोमवार को गंगा में स्नान करने के क्रम में डूबने से कांवरिया की मौत हो गयी. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के हरपुर भिंडी गांव निवासी राम सुंदर ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार ठाकुर के रूप में की गयी.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अमन कुमार अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार की सुबह चमथा गंगा घाट पहुंचा था. जहां स्नान के क्रम में गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाल कर घटना की सूचना बछवाड़ा थाने को दी.
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. इधर घटना की सूचना पर मृतक की मां लकोटा देवी घाट पर पहुंच कर पुत्र के शव से लिपटकर दहाड़ मार कर रोने लगी. मृतक की मां के रोने बिलखने से घटनास्थल पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी.
वहीं दूसरी ओर दादुपुर पंचायत स्थित श्रवण टोल दियारा के सामने सोमवार को गंगा वाया नदी से बछवाड़ा थाने की पुलिस ने एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भरौल गांव निवासी महेंद्र ईश्वर के 30 वर्षीय पुत्र बंधन ईश्वर के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें