Advertisement
शिक्षकों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
बेगूसराय : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, नगर इकाई बेगूसराय के बैनर तले जिला परिषद नियोजन इकाई और शिक्षा विभाग के खिलाफ सोमवार को नियोजित शिक्षकों ने स्थानांतरण सहित कुल 13 मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन को कई संगठनों के नेता व समाजसेवियों ने धरनास्थल पर पहुंच कर […]
बेगूसराय : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, नगर इकाई बेगूसराय के बैनर तले जिला परिषद नियोजन इकाई और शिक्षा विभाग के खिलाफ सोमवार को नियोजित शिक्षकों ने स्थानांतरण सहित कुल 13 मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन को कई संगठनों के नेता व समाजसेवियों ने धरनास्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन किया.
इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षकों की जायज मांगों के समर्थन में जिला प्रशासन से बात की जायेगी. साथ ही अविलंब समस्याओं को दूर किया जायेगा. समाजसेवी रजनीकांत पाठक ने कहा कि शिक्षकों का काम शिक्षा दान करना है, लेकिन वर्तमान में इन्हें विद्यालय सहित विभाग के सारे कामों में लगाया गया है, जो उचित नहीं है.
फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि मैं शिक्षक का पुत्र हूं. कम वेतन में परिवार का भरण पोषण करना नियोजित शिक्षकों के लिए परेशानी है. दुर्भाग्य है कि आज छोटी मांगों के लिए समाज और चरित्र के निर्माता को भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है.
मौके पर शिक्षक नेता मुकेश मिश्र, छात्र नेता अजीत चौधरी, सेवानिवृत्त शिक्षक रामानंद राय, अमरेंद्र कुमार, बेगूसराय कबड्डी संघ के सचिव श्याम नंदन सिंह, पन्नालाल, बेगूसराय क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मो आजाद, शिक्षक विकाश कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेत्री डॉ चंद्रपुनिता व संचालन एलएनएमयू सीनेट सदस्य सह शिक्षक चंदन कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement