15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीनी विवाद में 5 वर्षीय बालक की हत्या, दो वर्षों से चल रहा था विवाद

बेगूसराय : बिहारमें बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्रमें बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 01 में दिनेश कुमार महतो के पांच वर्षीय इकलौता पुत्र ललित कुमार का हत्या शनिवार की शाम छत पर सोये हुए अवस्था में गला दबा कर अपराधियों ने कर दी. घटना के संबंध में मृतक की मां गायत्री देवी ने बतायी कि […]

बेगूसराय : बिहारमें बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्रमें बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 01 में दिनेश कुमार महतो के पांच वर्षीय इकलौता पुत्र ललित कुमार का हत्या शनिवार की शाम छत पर सोये हुए अवस्था में गला दबा कर अपराधियों ने कर दी. घटना के संबंध में मृतक की मां गायत्री देवी ने बतायी कि वह दिन में अपने बेटे को खाना खिलाकर मजदूरी करने के लिए खेत चली गयी. वापस लौटने पर अपने पुत्र को छत पर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पायी. बाद में उसे अस्पताल लेकर पहुंची तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की मां का कहना था कि कुछ वर्ष पूर्व दो कट्ठा जमीन हमारे पति और ननदोसी दोनों ने साथ मिलकर पैसा देकर ससुर अर्जुन महतो के नाम से खरीदारी किया. कुछ दिन बाद हमारे ससुर ने जमीन चुपके से बेचकर छोटे पुत्र दिलीप कुमार महतो को दे दिया. हम और हमारे पति दिनेश कुमार महतो जब इसका विरोध करना शुरू किया तो ससुर, छोटे देवर की पत्नी पूनम देवी ने लगातार धमकी देती थी कि तुम्हारा दीपक बुझा देंगे. इस तरह की धमकी बराबर मुझे दिया जा रहा था. इसी के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया.

घटना की सूचना पाते ही बछवाड़ा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान पुलिस मृतक की मां से घंटों पूछताछ भी किया. जिसमें मृतक की मां ने अपनी बयान में गोतनी पूनम देवी, ससुर अर्जुन महतो द्वारा हत्या करने की बात कही हैं. मृतक की मां गायत्री देवी ने लिखित आवेदन देकर समुचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है. थानाध्यक्ष ने मामला को गंभीरता से लेते हुए कहा कि दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

मासूम की मौत के बाद परिजनों में मातम
उक्त घटना को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में मातमी व सन्नाटा छायी हुई है. मां गायत्री देवी ने अपने इकलौते बेटे के वियोग में रो-रो कर कह रही थी कि बेटा श्रवण हो अब केकरा कहबैय ललित बेटा, इतना सुन एक-दूसरे के आंखों से भी आंसू छलक आता था. चौतरफा इस घटना की निंदा की जा रही है. समाजसेवी धर्मवीर सिंह कुंदन, डीवाईएफआई के प्रखंड संयोजक कासीम उद्दीन, शिवचंद्र महतो, सरपंच परवेज आलम, मुखिया निरंजन कुमार ईश्वर सहित अन्य उपस्थित लोगों ने घटना की तीखी निन्दा करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.

दूसरी तरफ जिला पार्षद सह सीपीएम जिला कमिटी सदस्य रामोद कुंवर, अंचल मंत्री उमेश सिंह, वैद्यनाथ महतो अन्य ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस तरह के हत्या में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से किया है. रामोद ने कहा कि मजदूर गरीब को सही न्याय नहीं मिली तो सीपीएम अनिश्चित कालीन चरणबद्ध आंदोलन चलाने को बाध्य होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें