नावकोठी : थाना क्षेत्र के रमौली पेट्रोल पंप के आगे बभनगामा मुहल्ले की ओर जाने वाली सड़क पर बभनगामा निवासी स्व प्रसादी पंडित के पुत्र राजकिशोर पंडित से अज्ञात बदमाशों ने एक लाख दस हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. घटना बुधवार के ढाई -तीन बजे के आसपास की है. बताया जा रहा है कि बभनगामा निवासी राजकिशोर पंडित मंझौल के स्टेट बैंक से एक लाख दस हजार रुपये की निकासी कर रुपये थैले में रख कर अपने घर लौट रहे थे.
Advertisement
नावकोठी में बाइक सवार उचक्के रुपये से भरा थैला छीन कर हुए फरार
नावकोठी : थाना क्षेत्र के रमौली पेट्रोल पंप के आगे बभनगामा मुहल्ले की ओर जाने वाली सड़क पर बभनगामा निवासी स्व प्रसादी पंडित के पुत्र राजकिशोर पंडित से अज्ञात बदमाशों ने एक लाख दस हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. घटना बुधवार के ढाई -तीन बजे के आसपास की है. बताया जा रहा है […]
मंझौल में वे एक बस पर सवार हुए. बताया जाता है कि बैंक से ही उचक्के उस पर नजर जमाये थे. एक बाइक पर सवार दो बदमाश बस के पीछे -पीछे आये. बस से उतर कर अपने गांव बभनगामा जाने वाली सड़क पर जैसे ही कुछ दूर आगे बढ़े पीछे से घात लगाये दोनों बदमाशों ने थैला छीन लिया तथा मंझौल की ओर बाइक से फरार हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही नावकोठी पुलिस बदमाशों की धर-पकड़ के लिए पीछा किया. कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी की. किंतु कुछ पता नहीं चल सका. मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर पंडित ने समाचार भेजे जाने तक किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत थाने को नहीं दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement