बेगूसराय (कोर्ट) : राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत संचालन के लिए 19 न्यायिक पदाधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत का पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है. पीठासीन पदाधिकारी होने वाले न्यायिक पदाधिकारियों में धर्मशील श्रीवास्तव, रामचंद्र प्रसाद, हबीबुल्ला, दीपक भटनागर, राजीव रंजन, संतोष कुमार, जुनेद आलम, राजकिशोर राय, नेहा कुमारी, भलोटिया, मीना कुमारी, बृजनाथ, पंकज मिश्रा, राजीव कुमार, मुंशीलाल गौतम, मोहम्मद अफजल आलम, रघुवीर प्रसाद, रवि रंजन, आनंद कुमार सिंह और नरेश महतो, न्यायिक पदाधिकारी के अतिरिक्त सरपंच विजय शंकर प्रसाद सिंह, हारूण रशीद, एडीएम राजेश कुमार, एसडीसी कुमार पंकज को भी पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत को सुचारु रूप से चलाने के लिए कुल 12 पीठों का गठन किया गया है.
Advertisement
19 न्यायिक पदाधिकारी बने राष्ट्रीय लोक अदालत के पीठासीन पदाधिकारी
बेगूसराय (कोर्ट) : राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत संचालन के लिए 19 न्यायिक पदाधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत का पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है. पीठासीन पदाधिकारी होने वाले न्यायिक पदाधिकारियों में धर्मशील श्रीवास्तव, रामचंद्र प्रसाद, हबीबुल्ला, दीपक भटनागर, राजीव रंजन, संतोष कुमार, जुनेद आलम, राजकिशोर राय, नेहा कुमारी, भलोटिया, मीना कुमारी, बृजनाथ, पंकज मिश्रा, राजीव […]
इन पीठों से परिवार न्यायालय, बीएसएनल, दुर्घटना बीमा, विभिन्न बैंकों के ऋण संबंधी, फौजदारी सहित विभिन्न मामले का निष्पादन दोनों पक्षकारों की सहमति से किया जायेगा. राष्ट्रीय लोक अदालत के कार्यक्रमों की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार भारती ने दी. ज्ञात हो कि 13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इस राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन 10:30 बजे किया जायेगा.
लापरवाही पर एसआइ सस्पेंड
बेगूसराय. विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में तेघड़ा थाने के एसआइ सुरेश रजक को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. इस कार्रवाई से लापरवाह पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि एसआइ को कई बार कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया गया बावजूद इसके उसकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement