24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल की कुव्यवस्था पर बिफरे उपनिदेशक

सरैंया : बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय, लवकुशपुर कई महीनों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. ग्रामीणों की कई बार की शिकायतों के बाद गुरुवार को एमडीएम के उप निर्देशक के नेतृत्व में पटना से आई टीम ने नियमित जांच की. जर्जर विद्यालय भवन, मीड डे मील नहीं बनना और शौचालय सहित […]

सरैंया : बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय, लवकुशपुर कई महीनों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. ग्रामीणों की कई बार की शिकायतों के बाद गुरुवार को एमडीएम के उप निर्देशक के नेतृत्व में पटना से आई टीम ने नियमित जांच की. जर्जर विद्यालय भवन, मीड डे मील नहीं बनना और शौचालय सहित अन्य कुव्यवस्थाओं को देखकर उप निर्देशक काफी नराज दिखे. जांच के दौरान पहुंचे अधिकारियों से ग्रामीणों ने सरकार द्वारा छात्रों को मिलनेवाली सभी योजनाओं को सही ढंग से संचालन कराने की गुहार लगायी.

इसपर उप निदेशक ने विद्यालय से संबंधित योजनाओं की जल्द जांच कर शुरू कराने का आश्वासन दिया. उप निदेशक मदन राय ने बताया कि कन्या प्राथमिक विद्यालय लवकुशपुर में काफी गड़बड़ी पायी गयी है. 28 मार्च, 2018 से ही विद्यालय में मिड डे मील नहीं बन रहा है. विद्यालय में कुल छात्र-छात्राओं की संख्या मात्र 22 है, जिसमें मात्र 15 छात्र ही गुरुवार को उपस्थित थे. वहीं कुल शिक्षकों की संख्या चार है,
लेकिन इनमें तीन शिक्षक उपस्थित थे. मध्यान भोजन और शौचालय निर्माण में वित्तीय अनियमिताओं को लेकर निलंबित हुए पूर्व विद्यालय प्रभारी मनीष कुमार निलंबन मुक्त होने के बाद भी मेडिकल छुट्टी पर चल रहे हैं. उन्होंने अभी तक वर्तमान प्रभारी को वित्तीय प्रभार नहीं सौंपा है. उप निर्देशक ने कहा कि जांच के दौरान इन सब योजनाओं से संबंधित कोई भी दास्तावेज विद्यालय में नहीं प्राप्त हुआ. इन सब योजनाओं की साक्ष्य दस्तावेज जिला से निकाल कर जांच की जायेगी.
मिड डे मील योजना में एवं शौचालय निर्माण में राशि गबन करने के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने इसी क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में छात्रों की संख्या देख संतुष्ट दिखे. उप निदेशक के साथ एमडीएम के डाटा अधिकारी दिग्विजय कुमार, सहायक कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश कुमार रंजन, लेखा पदाधिकारी सरोज कुमार तथा भोजपुर मध्यान भोजन पदाधिकारी रामाधार शर्मा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें