चेरियाबरियारपुर : मंगलवार को तेज रफ्तार की कहर ने एसएच-55 जहां एक युवक की जान ले ली, वहीं तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उक्त घटना शाहपुर पंचायत के बसौना मोड़ के समीप हुई.
Advertisement
एसएच-55 पर सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन जख्मी
चेरियाबरियारपुर : मंगलवार को तेज रफ्तार की कहर ने एसएच-55 जहां एक युवक की जान ले ली, वहीं तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उक्त घटना शाहपुर पंचायत के बसौना मोड़ के समीप हुई. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार युवक उक्त मोड़ के समीप सड़क किनारे खड़ा होकर सभी आपस में बातचीत […]
बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार युवक उक्त मोड़ के समीप सड़क किनारे खड़ा होकर सभी आपस में बातचीत कर रहे थे.तभी तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे उक्त मोटरसाइकिल सवार सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गये, जिसमें सभी युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
दुर्घटना के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ कर वहां पहुंचे. तथा सभी जख्मी युवकों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मंझौल पहुंचाया .जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना में मंझौल पंचायत एक के खोयर टोला निवासी अमरजीत पासवान के 18 वर्षीय पुत्र राकेश पासवान, गणेश पासवान के 20 वर्षीय पुत्र छोटु पासवान एवं बबलू पासवान के 17 वर्षीय पुत्र अविनाश पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जबकि खगडि़या जिले के मथुरापुर निवासी देवव्रत पासवान के पुत्र महेश पासवान की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी है. वहीं उक्त दुर्घटना के बाद मंझौल में मातमी सन्नाटा पसरा गया. जबकि परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी है.
महेश एक दिन पूर्व ही आया था ससुराल :सड़क दुर्घटना का शिकार हुए महेश पासवान एक दिन पूर्व ही अपने ससुराल मंझौल आया था. तथा सुबह अपने चचेरे साले के साथ किसी कार्य से चेरियाबरियारपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान बसौना घाट स्थित तीखे मोड़ के समीप रु ककर आपस में बातचीत करने लगे.
तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी.मृतक के ससुर कैलाश पासवान ने बताया अपनी पुत्री रामदाय की शादी महेश के साथ लगभग 10 माह पूर्व ही हुई थी.वहीं के दुर्घटना के बाद से मंझौल एवं खगडि़या जिले के मथुरापुर में मातम पसरा गया है.D
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement