21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने कर्मचारियों को किया इधर से उधर

बेगूसराय : विभिन्न कार्यालयों से कर्मी की मांग संबंधी प्राप्त अधिसूचना एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्य हित के लिए नौ उच्च वर्गीय लिपिक,चार निम्न वर्गीय लिपिक, एक संविदा लिपिक, तीन राजस्व कर्मचारी, तीन पंचायत सचिवों तथा 01 जनसेवक को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने अगले आदेश तक स्थानांतरित किया है. बताते चलें कि वकील शर्मा वरीय […]

बेगूसराय : विभिन्न कार्यालयों से कर्मी की मांग संबंधी प्राप्त अधिसूचना एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्य हित के लिए नौ उच्च वर्गीय लिपिक,चार निम्न वर्गीय लिपिक, एक संविदा लिपिक, तीन राजस्व कर्मचारी, तीन पंचायत सचिवों तथा 01 जनसेवक को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने अगले आदेश तक स्थानांतरित किया है.

बताते चलें कि वकील शर्मा वरीय उच्च लिपिक को जिला स्थापना शाखा से जिला नजारत शाखा, अमोल कुमार उच्च वर्गीय लिपिक को जिला सामान्य शाखा से जिला परिवहन कार्यालय,अंगद महतो संविदा लिपिक को जिला योजना कार्यालय से जिला भू-अर्जन कार्यालय,पूनम कुमार सिन्हा को जिला योजना कार्यालय से कार्यालय अधीक्षक प्रकोष्ठ समाहरणालय तथा महेंद्र दास को सदर अनुमंडल प्रति जिला परिवहन कार्यालय से अंचल कार्यालय बलिया,अनिल कुमार उच्च वर्गीय लिपिक को प्रखंड कार्यालय शाम्हो अकहा कुरहा से जिला राजस्व शाखा बेगूसराय, धर्मदेव पंडित उच्च वर्गीय लिपिक अंचल कार्यालय बलिया को अंचल कार्यालय सदर, राजेश कुमार उच्च वर्गीय लिपिक अनुमंडल कार्यालय तेघड़ा को भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय बलिया,सुधीर कुमार उच्च वर्गीय लिपिक बखरी अनुमंडल को भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय बेगूसराय, रामायण साह उच्च वर्गीय लिपिक प्रखंड कार्यालय वीरपुर को अनुमंडल कार्यालय बेगूसराय, इंदु कुमारी उच्च वर्गीय लिपिक भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय बेगूसराय सदर को जिला सामान्य शाखा बेगूसराय, दीपक कुमार उच्च वर्गीय लिपिक जिला योजना कार्यालय को प्रखंड कार्यालय वीरपुर,गौरव कुमार अनुमंडल कार्यालय मंझौल को अनुमंडल बखरी वहीं पदस्थापन की प्रतीक्षा में सुमन कुमार को प्रखंड कार्यालय शाम्हो अकहा कुरहा तथा कृष्ण कुमार को अनुमंडल कार्यालय तेघड़ा स्थानांतरित किया गया है.
बेबी देवी राजस्व कर्मचारी बछवाड़ा को तेघड़ा,चंद्रमौली प्रसाद चौधरी, राजस्व कर्मचारी तेघड़ा को बछवाड़ा तथा चंद्रदेव चौधरी राजस्व कर्मचारी छौड़ाही को वीरपुर स्थानांतरित किया गया है.जनसेवक स्वाति चौधरी खोदावंदपुर प्रखंड प्रतिनियुक्ति छौड़ाही प्रखंड को प्रखंड कार्यालय मटिहानी स्थानांतरित किया गया है.
वहीं तीन वर्ष अथवा तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित पंचायत सचिव महेंद्र पासवान बखरी को साहेबपुरकमाल,बैद्यनाथ मोची साहेबपुरकमाल को मटिहानी तथा पशुपति सिंह छौड़ाही को तेघड़ा स्थानांतरित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें