28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठनका गिरने से चार की मौत

बेगूसराय : जिले के तीन अलग-अलग जगहों पर बुधवार को ठनका गिरने से छात्रा सहित चार लोगों की मौत हो गयी. मंझौल संवाददाता के अनुसार बुधवार की दोपहर मंझौल ओपी क्षेत्र के सिउरी गांव में ठनका गिरने से दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना से क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर […]

बेगूसराय : जिले के तीन अलग-अलग जगहों पर बुधवार को ठनका गिरने से छात्रा सहित चार लोगों की मौत हो गयी. मंझौल संवाददाता के अनुसार बुधवार की दोपहर मंझौल ओपी क्षेत्र के सिउरी गांव में ठनका गिरने से दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना से क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं प्राकृतिक आपदा से आहत लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सिउरी गांव में एसएच 55 पर शव को रखकर आवागमन बाधित कर दिया. जिसके फलस्वरूप राहगीरों को जहां भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

वहीं सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जानकारी के अनुसार उक्त हादसे में इसी गांव निवासी प्रभु चौधरी के 28 वर्षीय पुत्र संजीत चौधरी एवं मो जहीर के 18 वर्षीय पुत्र मो मेराज की मौत हुई है. ग्रामीणों के अनुसार संजीत तार के पेड़ पर से ताड़ी उतारने के लिए गया हुआ था. जबकि तेज आंधी को देखते हुए मेराज आम चुनने के लिए गांव के ही बागीचे में गया था. तेज बारिश के कारण दोनों एक साथ पेड़ के नीचे खड़े हो गये थे.
तभी अचानक ठनका गिरने से उसकी चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष राज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. मंसूरचक संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 05 में कमल राय की नौ वर्षीया पुत्री चतुर्थ वर्ग की छात्रा नंदनी कुमारी की मौत ठनका गिरने से हो गयी. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह आंधी आने पर नंदनी बगीचा में आम चुनने गयी थी.
इसी दौरान ठनका की चपेट में आ गयी, इससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी. उनके परिजन आम के बगीचा से नंदनी को अस्पताल ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही बहरामपुर चौक के निकट उसने दम तोड़ दिया. छौड़ाही संवाददाता के अनुसार ओपी थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत पुरपथार गांव में बुधवार की अहले सुबह ठनका गिरने से एक पशुपालक किसान सहित मवेशी की मौत हो गयी.
लोगों ने बताया की रोजमर्रा की तरह पशुपालक किसान अपने मवेशी को चारा लाने के लिए घर से बाहर निकला था. तभी हल्की हल्की बुंदाबांदी के बीच अचानक तेज गरज के साथ ठनका गिरा. ठनका गिरते ही 50 वर्षीय पशुपालक किसान रामप्रवेश यादव की मौत हो गयी.ठनका की चपेट में आने से मौके पर ही उनके भैंस की भी मौत हो गयी. ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें