13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी का कहर जारी परीक्षार्थी हो रहे हलकान

बेगूसराय : बीते कुछ दिनों से जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है. जिला प्रशासन द्वारा मानव जीवन के रक्षार्थ के लिए आइपीसी की धारा-144 लगायी गयी है. इसके तहत श्रमिक 10:00 बजे से शाम के 04:00 बजे तक कार्य नहीं कर सकते हैं. चूंकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रही है. […]

बेगूसराय : बीते कुछ दिनों से जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है. जिला प्रशासन द्वारा मानव जीवन के रक्षार्थ के लिए आइपीसी की धारा-144 लगायी गयी है. इसके तहत श्रमिक 10:00 बजे से शाम के 04:00 बजे तक कार्य नहीं कर सकते हैं. चूंकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रही है. दोपहर के वक्त कार्य करने से श्रमिकों को लू लगने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

मानव जीवन के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है. वहीं शहर के पांच महाविद्यालयों में लगभग पांच हजार से अधिक परीक्षार्थी सुबह 10:00 बजे से शाम के 05:00 बजे तक परीक्षा देने अपने गंतव्य परीक्षा केंद्रों पर जाते हैं. आग उबलती इस गर्मी में रोज हजारों छात्र-छात्राएं परीक्षा के नाम पर परेशान होते हैं.
जिला प्रशासन द्वारा मजदूरों को दोपहर के वक्त कार्य करने से मना कर दिया गया है जबकि छात्र-छात्राएं इस गर्मी में परेशान हो रहे हैं. इस बाबत जीडी कॉलेज प्राचार्य अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि यह परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गयी है. मैं केंद्राधीक्षक के रूप में महाविद्यालय में काम कर रहा हूं. गर्मी अधिक है .परीक्षा के समय में परिवर्तन होने की आवश्यकता है जो कि विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में है.
जीडी कॉलेज इग्नू केंद्र के समन्वयक प्रो कमलेश कुमार ने कहा कि केंद्र परीक्षाएं संचालित करती है. इग्नू की परीक्षा में परिवर्तन संभव नहीं है क्योंकि इग्नू की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ ही जून माह में आयोजित होती है. इस भीषण गर्मी को लेकर जीडी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष राजेश रंजन,पूर्व अध्यक्ष प्रिंस कुमार, एनएसयूआइ के जिला सचिव राहुल कुमार ने जिला प्रशासन तथा विश्वविद्यालय प्रशासन से 24 घंटे के अंदर परीक्षा के समय और तिथि में बदलाव करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें