बीहट : शिक्षा को जब तक ज्ञानार्जन का साधन समझते रहेंगे तब तक रवींद्र टैगोर वाली शिक्षा की अवधारणा बच्चों में पनप नहीं पायेगी. आज जरूरत है कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक विधाओं का परिचय बच्चों से करायी जाये. उक्त बातें सोमवार की शाम मध्य विद्यालय रतौली में सोलहवें ग्रीष्मकालीन रंग-उमंग कार्यशाला के समापन समारोह के अवसर पर विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहीं.
Advertisement
कार्यशाला में बच्चों ने िदखायी प्रतिभा
बीहट : शिक्षा को जब तक ज्ञानार्जन का साधन समझते रहेंगे तब तक रवींद्र टैगोर वाली शिक्षा की अवधारणा बच्चों में पनप नहीं पायेगी. आज जरूरत है कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक विधाओं का परिचय बच्चों से करायी जाये. उक्त बातें सोमवार की शाम मध्य विद्यालय रतौली में सोलहवें ग्रीष्मकालीन रंग-उमंग कार्यशाला के समापन समारोह […]
उन्होंने कहा जब तक शिक्षा अपनी पुरातन संस्कृति को साथ लेकर नहीं चलेगी तब तक देश-प्रदेश में शिक्षा आधी-अधूरी रहेगी. युवा पीढ़ी का दायित्व है कि बेगूसराय जिले में कला-संस्कृति के क्षेत्र में नौनिहालों के भविष्य को संवारने में लगी आकाश गंगा रंग चौपाल जैसी संस्थाओं को आगे बढ़कर सहयोग करें.
उन्होंने बीहट मध्य विद्यालय के प्रधान रंजन कुमार और रतौली मध्य विद्यालय के प्रधान धनंजय कुमार का नाम लेते हुए कहा कि सरकारी शिक्षक होने के बावजूद भी शिक्षा को सरकारी सरोकार के रूप में नहीं बल्कि सामाजिक सरोकार के रूप में देखते हैं. ऐसे शिक्षकों के प्रति विश्वास और सम्मान देने की जरूरत है. इन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन पूरे जिले के विद्यालयों में चलने चाहिए.
उन्होंने इस मौके पर मध्य विद्यालय रतौली को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत बच्चों को बैठने के लिए तीन लाख मूल्य के संसाधन तत्काल उपलब्ध कराने की घोषणा की. जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार का समावेश होने से देश-दुनिया में अपना नाम रोशन कर हमें गौरवान्वित करेंगे. भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि यदि बदलाव आयेगा तो ऐसे विद्यालय और मंच से ही आयेगा और बच्चे विद्यालय में तभी आयेंगे जब उनके लायक व्यवस्था होगी. अतिथियों का स्वागत करते हुए आकाश गंगा रंग चौपाल के अध्यक्ष शंभु साह ने ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाश डाला.
संस्था के संरक्षक पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आकाश गंगा कला और नाट्य विधाओं के इतर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती है . और साइकिल पे संडे कार्यक्रम के तहत स्वच्छता और पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए पौधारोपण जैसे कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करती है. कार्यक्रम का संचालन डॉ कुंदन कुमार ने किया. मौके पर भाजपा नेता पवन कुमार बब्बन, संजय गौतम, नितेश रंजन, सीमा संगसार, मैडम रंजना, डॉ बलवन, एचएम रंजन कुमार, विद्यालय एचएम धनंजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
दीप जलाकर कार्यक्रम का हुआ आगाज :विधान पार्षद रजनीश कुमार समेत उपस्थित अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. इस मौके पर आकाश गंगा रंग ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न और पौधा भेंटकर सम्मानित किया. वहीं प्रशिक्षक बच्चु भाई के नेतृत्व में प्रशिक्षु बच्चों में गीता, पिंकी,अनिता, जानकी,विजय ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement