छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के सिंहमा गांव के एक घर में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दो महिलाएं समेत डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना रविवार की देर रात की है. पुलिस की रेड पड़ते ही वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. मौके से पुलिस ने एक कार्टन अंग्रेजी शराब भी बरामद की है. पूरे नाटकीय घटनाक्रम में गजब की कहानी सामने आ रही है. के अनुसार छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के सिंहमा गांव में शराब के घुट के साथ शवाब और रंगरेलियां मनाने की खबर पुलिस को मिल रही थी.
Advertisement
शराब और शबाब के साथ मस्ती करना पड़ा महंगा
छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के सिंहमा गांव के एक घर में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दो महिलाएं समेत डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना रविवार की देर रात की है. पुलिस की रेड पड़ते ही वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. मौके […]
प्राप्त सूचना के आधार छौड़ाही पुलिस दल बल के साथ छापेमारी किया, तो वहां की स्थिति देख पुलिस दंग रह गयी. बताया जाता है कि बड़े पैमाने पर शराब के घुट के साथ दो बलाएं वहां मौजूद लोगों का भरपुर मनोरंजन कर रही थी. लेकिन दुर्भाग्य से पुलिस रेड के बाद रंग में भंग हो गया. पुलिसिया रेड में दो बालाएं समेत डेढ़ दर्जन लोगों को मौके से हिरासत में लिए जाने की पुष्टि पुलिस कर रही है. स्थानीय थाने की पुलिस का कहना है कि सभी हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है.
मामले की पुरी तफ्तीश के बाद ही कुछ भी कहना ठीक होगा. जानकार सूत्र बताते हैं कि सिंहमा गांव के एक परिवार में शायद जन्मदिन का पार्टी थी.उसी पार्टी में यह सब कुछ चल रहा था कि आचानक पुलिस की रेड पड़ गयी. सभी हिरासत में लिए गये लोगों को फिलहाल ओपी थाना में रखा गया है,और पुलिस पूछताछ कर रही है.मामले की तफ्तीश को लेकर अभी पुलिस हिरासत में लिये गये लोगों के नाम आदि बताने से परहेज कर रही है.
एसडीपीओ मंझौल सुर्यदेव कुमार छौड़ाही ओपी पहुंचकर हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement