27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों को नियमित अनाज िमले समय पर करें उठाव: डीएम

बेगूसराय : गुरुवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर समीक्षा की गयी, जिसमें मुख्य अनाज और केरोसिन का उठाव और वितरण शामिल था. वहीं आरटीपीएस काउंटर पर नये राशन कार्ड बनाने संबंधित आये आवेदन का […]

बेगूसराय : गुरुवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर समीक्षा की गयी, जिसमें मुख्य अनाज और केरोसिन का उठाव और वितरण शामिल था. वहीं आरटीपीएस काउंटर पर नये राशन कार्ड बनाने संबंधित आये आवेदन का पचास फीसदी डिस्पोजल हुआ है.

इसे 15 अगस्त के निश्चित रूप से पूरा करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. गरीबों को अनाज समय से मिले इसके लिए जिलाधिकारी ने के यह निर्देश दिया कि हर महीने की बीस तारीख तक अनाज डीलरों तक डिस्पोजल हो जाना चाहिए.
जून माह के आंकड़ों में यह बताया गया कि 13 जून तक 70 फीसदी अनाज का उठाव डीलरों द्वारा कर लिया गया है. उन्होंने 15 अगस्त तक पॉश मशीन द्वारा अनाज वितरण हेतु तैयारी कर लेने का निर्देश दिया. बैठक में डीएसओ जिया उर रहमान, जिले के सभी अनुमंडलाधिकारी आदि मौजूद थे.
तकनीकी व राजस्व संबंधी बैठक में कर्मियों को मिला टास्क :बेगूसराय. गुरुवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी एवं राजस्व समन्वय समिति की बैठक कारगिल विजय सभा भवन में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वप्रथम राजस्व से संबंधित विभागों की बिंदुवार समीक्षा की गयी, जिला भू अर्जन ने बताया कि इस जिले में जो भी भूमि संबंधित विवाद को मिलना था, इसके लिए उचित सरकारी मुआवजे पर चर्चा की गयी.
इसके साथ ही इस संबंध में एनएच से संबंधित भूमि एवं उसके मुआवजे पर चर्चा की गयी. जिला पदाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने मुआवजे की राशि समय पर देने का निर्देश दिया. विवाद समेत अन्य मामलों का समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया.
वहीं तकनीकी बैठक के तहत विभिन्न विभाग जिसमें ग्रामीण कार्य विभाग तेघड़ा, मंझौल, बखरी और बलिया की विभागीय योजना की समीक्षा की गयी जिसमें 15 अगस्त तक पुरानी सभी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. कार्यपालक अभियंता नलकूप प्रमंडल बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड योजनाओं की समीक्षा की गयी, जहां अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि तय समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण होनी चाहिए.
बैठक में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा की गयी, जिसमें सांसद द्वारा अनुशंसित योजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने जो कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता बैठक में अनुपस्थित थे. अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण पूछा गया है और साथ ही यह निर्देश दिया कि अगले बैठक में निश्चित रूप से उपस्थित हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें