बीहट : आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा मध्य विद्यालय रतौली में आयोजित तेरह दिवसीय ग्रीष्मकालीन रंग उमंग कार्यशाला के दौरान बच्चे पूरी मस्ती में हैं. कार्यशाला में कुल 23 प्रशिक्षकों के सहयोग से बच्चे अपनी-अपनी अभिरुचि की विधाओं में भाग ले रहे हैं और रंगकर्म के ककहरे से वाकिफ हो रहे हैं.
Advertisement
रंगकर्म की विभिन्न विधाओं के गुर सीख रहे हैं बच्चे
बीहट : आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा मध्य विद्यालय रतौली में आयोजित तेरह दिवसीय ग्रीष्मकालीन रंग उमंग कार्यशाला के दौरान बच्चे पूरी मस्ती में हैं. कार्यशाला में कुल 23 प्रशिक्षकों के सहयोग से बच्चे अपनी-अपनी अभिरुचि की विधाओं में भाग ले रहे हैं और रंगकर्म के ककहरे से वाकिफ हो रहे हैं. घड़ी […]
घड़ी में सुबह के 6 बजते ही बच्चों की मस्ती की पाठशाला यानी व्यायाम, योग, नृत्य, नाटक, संगीत, ललित कला का दैनिक अभ्यास शुरू हो जाता है. कहीं शरीर के विभिन्न अंगों के साथ शब्दों का उच्चारण कराया जा रहा है तो कहीं कार्यशाला के प्रशिक्षक अमर ज्योति उर्फ बच्चू भाई, नरेश कुमार नीरज, आनंद कुमार, अमन के नेतृत्व में बच्चे स्वर अभ्यास करते हैं. आधे घंटे के स्वर अभ्यास के बाद इन बच्चों को अलग-अलग वर्गों में ले जाया जाता है.
जहां ये नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, पाश्चात्य नृत्य, ललित कला, संगीत, व्यक्तित्व विकास सहित अन्य विधाओं में प्रशिक्षण लेते हैं. नाटक में गणेश गौरव, राधे कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, संगीत में अमर ज्योति उर्फ बच्चू भाई, आनंद कुमार, नरेश कुमार नीरज अमन कुमार, नृत्य में चांदनी कुमारी, गणेश कुमार, राजू कुमार, शशि कुमार, विकास कुमार, बलिराम, फाइन आर्ट में मनीष कुमार, अंकित कुमार वर्मा, किशन कुमार सहित अन्य प्रशिक्षक बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे है.
विद्यालय प्रधान धनंजय कुमार ने बताया कि रतौली के मध्य विद्यालय में यह आयोजन 16 जून को समाप्त हो जायेगा .कार्यशाला निर्देशक गणेश गौरव कहते हैं कि आकाशगंगा कस्बाई रंगमंच और गांव के बच्चों के लिए विगत 15 वर्षों से रंग -उमंग को लेकर सक्रिय हैं. जनसहयोग से संचालित आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के अध्यक्ष अध्यक्ष शंभु साह, विद्यालय प्रधान धनंजय कुमार, संयोजक डॉ कुंदन कुमार लोगों को आमंत्रण देने में जुटे हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement