21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट ऑफ मार्क्स प्रकाशित होते ही नामांकन शुरू

बेगूसराय : इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए जिले के सभी महाविद्यालयों का कट ऑफ मार्क्स प्रकाशित होते ही नामांकन का कार्य शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गणेशदत्त महाविद्यालय में 05 जून से 10 जून तक प्रथम लिस्ट का नामांकन लिया जायेगा. बताते चलें कि महाविद्यालय में साइंस संकाय में नामांकन के लिए सामान्य […]

बेगूसराय : इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए जिले के सभी महाविद्यालयों का कट ऑफ मार्क्स प्रकाशित होते ही नामांकन का कार्य शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गणेशदत्त महाविद्यालय में 05 जून से 10 जून तक प्रथम लिस्ट का नामांकन लिया जायेगा. बताते चलें कि महाविद्यालय में साइंस संकाय में नामांकन के लिए सामान्य कैटेगरी के छात्र-छात्राओं के लिए 80.20 प्रतिशत, एससी 67 प्रतिशत,एसटी 55.20 प्रतिशत,बीसी 76.80 प्रतिशत तथा ईबीसी के छात्र-छात्राओं के लिये 74.60 प्रतिशत कट ऑफ मार्क्स रखा गया है. नामांकन को लेकर महाविद्यालय परिसर छात्र-छात्राओं से गुलजार दिखा .

छात्र-छात्राओं को नामांकन में परेशानी न हो इसके लिये साइंस,आर्ट तथा कॉमर्स के लिये अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी थी. वहीं स्नातक पार्ट वन के एडमिट कार्ड में मोहर लगवाने समेत अन्य कार्यों के लिये अलग व्यवस्था को गयी थी.
नामांकन में छात्र-छत्राओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिये छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला सचिव राहुल कुमार मदद करते दिखे. उन्होंने बताया कि किसी भी छात्र-छात्राओं को नामांकन के दौरान किसी तरह की परेशानी होती है तो वो बिना किसी हिचक के छात्र संघ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें