बीहट : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बरौनी अंचल परिषद की बैठक गुरुवार को मार्क्सवादी पुस्तकालय बीहट में आयोजित की गयी. सर्वप्रथम पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और बिहार सरकार के मंत्री रामचरित्र सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन निवेदित किया गया
Advertisement
एआइएसएफ का जोनल अध्ययन कैंप 10 से
बीहट : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बरौनी अंचल परिषद की बैठक गुरुवार को मार्क्सवादी पुस्तकालय बीहट में आयोजित की गयी. सर्वप्रथम पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और बिहार सरकार के मंत्री रामचरित्र सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन निवेदित किया गया .उसके बाद बैठक में 11-12 जून को आयोजित दो दिवसीय जोनल अध्ययन शिविर […]
.उसके बाद बैठक में 11-12 जून को आयोजित दो दिवसीय जोनल अध्ययन शिविर के आयोजन को लेकर चर्चा की गयी और इसके लिए स्वागत समिति का गठन किया गया. बैठक में एआइएसएफ के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि एआइएसएफ बिहार राज्य परिषद के निर्देशन में और बेगूसराय जिला परिषद के नेतृत्व में 11- 12 जून को बीहट में संगठन का जोनल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा.
इस अध्ययन शिविर में बेगूसराय, खगड़िया,समस्तीपुर,भागलपुर तथा सहरसा जिले के एआइएसएफ से जुड़े छात्र-छात्राएं अध्ययन और प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. गणेश दत्त महाविद्यालय छात्र संघ के कोषाध्यक्ष ईशु वत्स ने बताया कि संगठन के आगामी दिनों होने वाले प्रशिक्षण सह अध्ययन शिविर में बेगूसराय समेत आसपास के पांच जिलों के एक सौ छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए 21 सदस्यीय स्वागत समिति और अन्य उप समितियों का गठन किया गया है.
जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार को स्वागत समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. अविनाश कौशिक सचिव और ईशु वत्स कोषाध्यक्ष का दायित्व संभालेंगे.बैठक की अध्यक्षता अंचल उपाध्यक्ष रितेश कुमार ने की. बैठक में पूर्व अंचल सचिव जोहैब सुलैमान, सुमन कुमार, चंदन मिश्रा, अमन शर्मा, मोनू कुमार, अनमोल कुमार, मुरारी कुमार, अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, आदित्य कुमार पाठक, चंदन कुमार, रोहित सिंह सुल्तान, धर्मेंद्र कुमार, सुमित कुमार, मो आजाद, वेद प्रकाश समेत अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement