27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाये लाखों के सामान

सरैंया : बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनामटोला गांव में मंगलवार की मध्य रात्रि चोरों ने दो घरों में चहारदीवारी फांद के घर का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों का सामान चुरा लिये. इस मामले में चोरों पर लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार पूर्व भाजपा पंचायत अध्यक्ष राजकुमार सिंह उर्फ बाघा सिंह […]

सरैंया : बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनामटोला गांव में मंगलवार की मध्य रात्रि चोरों ने दो घरों में चहारदीवारी फांद के घर का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों का सामान चुरा लिये. इस मामले में चोरों पर लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.

जानकारी के अनुसार पूर्व भाजपा पंचायत अध्यक्ष राजकुमार सिंह उर्फ बाघा सिंह के परिवार रात्रि पहर खाना खा कर छत पर सोने चला गया. इसी क्रम में चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने के आभूषण दो मंगलसूत्र ,दो झुमका ,एक जोड़ी पायल,दो जिउतिया सहित नकदी 12 हजार रुपये चुरा लिये. वहीं दूसरी तरफ वर्तमान भाजपा पंचायत अध्यक्ष के घर में चोरों ने पानी का मोटर चुरा लिया.
घर के बाहर खड़ी बाइक के लॉक तोड़ने के दौरान उत्पन्न हुई आवाज से लोग जग गये, जिसे देख चोर भागने में सफल रहे. एक ही रात दो घरों में घटित चोरी की घटनाओं से गांववालों में दहशत फैला हुआ है. बड़हरा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि चोरी गये सामान एवं चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें