बिहिया : मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का आवेदन जमा करने की प्रक्रिया प्रचार-प्रसार के अभाव में बिहिया प्रखंड में अपना दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. प्रशासनिक स्तर से इसमें रुचि नहीं होने के कारण आमलोगों की कौन कहे पंचायतों के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों को नहीं पता है कि उनके पंचायत या वार्ड के लोगों का आवेदन किस तिथि को जमा करना है.
Advertisement
नहीं जमा हो रहा वृद्धजन पेंशन का फाॅर्म
बिहिया : मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का आवेदन जमा करने की प्रक्रिया प्रचार-प्रसार के अभाव में बिहिया प्रखंड में अपना दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. प्रशासनिक स्तर से इसमें रुचि नहीं होने के कारण आमलोगों की कौन कहे पंचायतों के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों को नहीं पता है कि उनके पंचायत या वार्ड […]
एक जून से आरटीपीएस काउंटर पर जमा हो रहा है आवेदन
राज्य के सभी वर्गों एवं सभी आय वर्ग के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को जिन्हें केंद्र या राज्य सर से कोई वेतन, पेंशन, पारिवारिक पेंशन या सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त नहीं हो रहा है, उन्हें पेंशन देने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह योजना लाया गया है.
योजना के तहत एक जून से ऐसे आवेदकों को प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर अपना आवेदन जमा करना है. आवेदन जमा करनेवाले आवेदकों को एक अप्रैल, 2019 से ही सरकार द्वारा पेंशन दिया जायेगा.
आवेदन जमा करने के लिए तिथिवार व पंचायतवार रोस्टर जारी किया गया है. परंतु पंचायतों के आमलोगों की कौन कहे मुखिया व जनप्रतिनिधियों को यह पता नहीं है कि उनकी पंचायत का आवेदन किस तिथि को जमा होगा. उक्त योजना के तहत आवेदन जमा करने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक जून को रानीसागर पंचायत के वृद्धजनों का फाॅर्म जमा किया जाना था, जिसमें महज पांच फाॅर्म जमा किये गये.
कई मुखियाओं को नहीं दी गयी जानकारी
तीन जून को मात्र एक फाॅर्म जमा हो पाया है. फिनगी पंचायत की मुखिया कौशर जहां व रानीसागर पंचायत की मुखिया सदरून निशा ने बताया कि उन्हें इस संबंध में प्रखंड कार्यालय द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गयी है. हालांकि आवेदन जमा करने से संबंधित सूचना प्रखंड कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चिपका दी गयी है परंतु आम लोगों तक इसकी जानकारी नहीं पहुंच पायी है. प्रशासन इसका व्यापक प्रचार प्रसार नहीं कराता है तो इस योजना का लाभ पाने से लोग वंचित हो सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement