24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार

छौड़ाही : कई दिनों से बाइक चोरी और लूट के मामले में हिरासत में लिये गये पांच संदिग्ध युवकों से गहन पूछताछ करने के बाद सोमवार को इन लोगों को जेल भेज दिया गया. पकड़े गये बदमाशों के निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद की गयी . छौड़ाही ओपी थाना परिसर में जानकारी देते हुए […]

छौड़ाही : कई दिनों से बाइक चोरी और लूट के मामले में हिरासत में लिये गये पांच संदिग्ध युवकों से गहन पूछताछ करने के बाद सोमवार को इन लोगों को जेल भेज दिया गया. पकड़े गये बदमाशों के निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद की गयी . छौड़ाही ओपी थाना परिसर में जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान संदेह के आधार पर छौड़ाही थाना क्षेत्र के इजराहा गांव निवासी हरेराम यादव के पुत्र पप्पू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी.

पूछताछ में कई संदिग्ध युवकों के नाम आये. इसके बाद ऐजनी गांव निवासी प्रमोद यादव के पुत्र शोभित कुमार के घर जब पुलिस ने छापेमारी की तो युवक शोभित के घर से एक लाल रंग की ग्लैमर बाइक बरामद की . ओपी अध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिए गये युवकों की निशानदेही पर ही अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी .
इस दोनों के अलावा ऐजनी गांव निवासी बिंदेश्वरी साह का पुत्र राम कुमार साह, उसी गांव के मनोज साह का पुत्र विमलेश कुमार, सिंहमा पंचायत के इब्राहिमपुर गांव निवासी अमन कुमार की भी संलिप्तता घटना में किसी न किसी एंगल से होना प्रतीत हुआ है. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि बरामद ग्लैमर बाइक सीमावर्ती हसनपुर थाना क्षेत्र की है,जो कुछ महीने पहले ही बखरी थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी.ओपी अध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिये गये युवकों को गिरफ्तार कर एफआइआर दर्ज करते हुए पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय की कार्रवाई पूर्ण करने के बाद मंडल कारा बेगूसराय भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें