27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड जवान की मौत, परिजन परेशान

बेगूसराय : बरौनी क्षेत्र के बगराहा डीह स्थित पावर हाउस में कार्यरत होमगार्ड जवान की मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल में आने के दौरान हरहर महादेव चौक पर हो गयी. होमगार्ड जवान बलिया थाना क्षेत्र के मनसेरपुर निवासी बृहस्पति साह का 55 वर्षीय पुत्र रामचंद्र साह था. परिजनों ने बताया कि रामचंद्र साह पिछले […]

बेगूसराय : बरौनी क्षेत्र के बगराहा डीह स्थित पावर हाउस में कार्यरत होमगार्ड जवान की मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल में आने के दौरान हरहर महादेव चौक पर हो गयी. होमगार्ड जवान बलिया थाना क्षेत्र के मनसेरपुर निवासी बृहस्पति साह का 55 वर्षीय पुत्र रामचंद्र साह था. परिजनों ने बताया कि रामचंद्र साह पिछले कई दिनों से बगराहा डीह पावर हाउस में कार्यरत था.

सोमवार की सुबह सीने में दर्द होने की वजह से इलाज कराने के लिए बरौनी से बस पर चढ़ कर बेगूसराय के लिए निकाला था. बस से हरहर महादेव चौक पर उतरते ही गिर गया. स्थानीय लोगों की मदद से रामचंद्र साह को सदर अस्पताल
लाया गया,लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. धीरे-धीरे परिजन के साथ ही होमगार्ड के अन्य जवान सदर अस्पताल पहुंचने लगे.
गृह रक्षक कार्यालय में दी गयी अंतिम सलामी : होमगार्ड जवान के हृदयगति रुक जाने से मौत की सूचना मिलते ही अन्य जवान सदर अस्पताल आकर जुटने लगे. मृत होमगार्ड जवान के साथियों ने बताया कि रामचंद्र साह बड़ा ही मिलनसार व्यक्तित्व वाला इंसान था.सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद रामचंद्र साह के शव को गृहरक्षक कार्यालय में रख कर अंतिम सलामी दी गयी.दर्जनों होमगार्ड के जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें