बरौली : स्थानीय प्रखंड की सरफरा पंचायत स्थित सरफरा-सीवान रोड से निकल कर राजपूत टोली होकर बनकट जानेवाली सड़क के निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया और कार्य को बाधित कर दिया गया.
Advertisement
घटिया सड़क निर्माण देख उग्र हुए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बरौली : स्थानीय प्रखंड की सरफरा पंचायत स्थित सरफरा-सीवान रोड से निकल कर राजपूत टोली होकर बनकट जानेवाली सड़क के निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया और कार्य को बाधित कर दिया गया. उन्होंने सड़क निर्माण कार्य बंद कराकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का […]
उन्होंने सड़क निर्माण कार्य बंद कराकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. विभागीय लापरवाही एवं संवेदक द्वारा लूट-खसोट कर अनियमितता की जा रही है.
ग्रामीणों ने कहा कि इस संदर्भ में विभाग में भी शिकायत की गयी थी, लेकिन इसके बावजूद सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता पर रोक नहीं लगायी गयी. ग्रामीणों के अनुसार सफेद बालू, घटिया सीमेंट व बेमुनासिब मात्रा में मेटेरियल बनाकर सड़क निर्माण किया जा रहा था. प्रदर्शन के साथ ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना फोन द्वारा जेइ को दी. मौके पर पहुंचे जेइ सुमित कुमार सिंह ने तत्काल कार्य पर रोक लगा दी. हालांकि जेइ और लोगों के जाने के बाद संवेदक ने फिर से काम शुरू करा दिया. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement