नावकोठी : सोमवार की देर शाम एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों को एक देसी पिस्तौल तथा तीन गोलियों के साथ नावकोठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी छतौना के मनोज सिंह का पुत्र रूपेश कुमार, सच्चिदानंद मिश्र के पुत्र धीरज कुमार तथा नावकोठी के अरुण बजाज का पुत्र विशाल कुमार है.
Advertisement
हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
नावकोठी : सोमवार की देर शाम एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों को एक देसी पिस्तौल तथा तीन गोलियों के साथ नावकोठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी छतौना के मनोज सिंह का पुत्र रूपेश कुमार, सच्चिदानंद मिश्र के पुत्र धीरज कुमार तथा नावकोठी के अरुण बजाज का पुत्र विशाल कुमार है. इस संबंध […]
इस संबंध में थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी मनु महाराज द्वारा बेगूसराय में अपराध नियंत्रण के लिए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. इसी निर्देश के आलोक में एकलव्य पब्लिक स्कूल नावकोठी के आगे सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
इसी दोरान एक ही बाइक पर सवार उक्त तीनों अपराधी कहीं से आ रहे थे. पुलिस को देखकर तीनों बाइक सवार विपरित दिशा की तरफ भागने लगे . इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को पकड़ लिया. जब इन लोगों की तलाशी ली गयी तो रूपेश कुमार के पास से एक देसी पिस्तौल तथा तीन गोलियां बरामद की गयी .
रूपेश नावकोठी थाना कांड संख्या 86/16 गांव के ही अखबार के हॉकर सिकंदर सिंह की हत्या का तथा कांड संख्या 61/18 मारपीट एवं हत्या के प्रयास का नामजद आरोपित था. दो माह पूर्व ही जेल से जमानत पर मुक्त होकर बाहर आया था. पुलिस ने बाइक तथा तीन मोबाइल भी जब्त की है. मामला दर्ज कर तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement