17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायालयकर्मियों ने वेतन भुगतान की लगायी गुहार

बेगूसराय : व्यवहार न्यायालय के कर्मियों का वेतन भुगतान कोषागार की लापरवाही के कारण नियमित नहीं होने से परेशान न्यायालय कर्मियों ने आज प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश को एक आवेदन सौंपकर वेतन भुगतान कराने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि कोषागार के सॉफ्टवेयर की विसंगति को जिलाधिकारी तुरंत दूर कराएं, क्योंकि […]

बेगूसराय : व्यवहार न्यायालय के कर्मियों का वेतन भुगतान कोषागार की लापरवाही के कारण नियमित नहीं होने से परेशान न्यायालय कर्मियों ने आज प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश को एक आवेदन सौंपकर वेतन भुगतान कराने की मांग की है.

आवेदन में कहा है कि कोषागार के सॉफ्टवेयर की विसंगति को जिलाधिकारी तुरंत दूर कराएं, क्योंकि इसके कारण न्यायालय कर्मी को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है.
जिस कारण न्यायालय कर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि अप्रैल का महिना बच्चों के विद्यालय में नामांकन के रूप में जाना जाता है. मगर न्यायालय कर्मी को पिछले तीन माह से नियमित वेतन नहीं मिल पा रहा. जिस कारण कर्मी को अपने बच्चे के नामांकन में भी काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
जब वेतन नहीं मिलने की शिकायत कोषागार कार्यालय में जाकर करते हैं, तो कोषागार पदाधिकारी सॉफ्टवेयर की त्रुटि बता कर लोगों को बैरन वापस कर देते हैं . यह सिलसिला पिछले तीन माह से चल रही है. न्यायालय कर्मी सुनील कुमार ,पंकज कुमार सिंह, बबीता कुमारी ,केसरी कुमार, मनोज कुमार यादव ,निशा कुमारी, इंद्रसेन शर्मा, विनोद कुमार गुप्ता सहित 70 लोगों ने हस्ताक्षरित आवेदन प्रभारी जिला जज को सौंपी है.
बड़हारा में पिकअप पर लदे पुआल में लगी आग
वीरपुर. प्रखंड क्षेत्र के बड़हारा गांव मेंं बुधवार की दोपहर में पिकअप गाड़ी पर लदी पुआल मेंं अचानक आग लग गयी. जिसमें भारी मात्रा में पुआल की बोझे जलकर राख हो गये.घटना के संबंध मेंं मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही वाल्मीकि महतो पिकअप गाड़ी पर करीब पुआल लदे बोझे बड़हारा गांव की ओर आ रहे थे कि बड़हारा ठाकुरबाड़ी के समीप पिक-अप पर लदी पुआल मेंं आग लग गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पिकअप गाड़ी पर ओवर लोडेड पुआल की बोझ 440 वोल्ट की बिजली की प्रवाहित तार से सट गया..जिससे पिकअप पर लदी पुआल धू -धू कर जल गया.अगलगी की घटना के कारण घंटों भर अफरा-तफरी मची रही. ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें