खोदावंदपुर : बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 मेघौल हाइस्कूल चौक से पश्चिम बिदुलिया गांव में श्रीश्री 108 विष्णु महायज्ञ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसकी जानकारी देते हुए मेघौल पंचायत के मुखिया पुरूषोत्तम सिंह, सरपंच उषा देवी, पूर्व प्रमुख किरण कुमारी, मुख्य यजमान प्रो हरेराम महतो, मंजू देवी आदि ने बताया कि 9 मई, 2019 को सुबह छह बजे गाजे- बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी तथा 9 से 17 मई तक विष्णु महायज्ञ किया जायेगा.
Advertisement
मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव में विष्णु महायज्ञ की तैयारी जोरों पर
खोदावंदपुर : बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 मेघौल हाइस्कूल चौक से पश्चिम बिदुलिया गांव में श्रीश्री 108 विष्णु महायज्ञ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसकी जानकारी देते हुए मेघौल पंचायत के मुखिया पुरूषोत्तम सिंह, सरपंच उषा देवी, पूर्व प्रमुख किरण कुमारी, मुख्य यजमान प्रो हरेराम महतो, मंजू देवी आदि ने बताया कि […]
उन्होंने बताया कि 10 से 16 मई तक प्रात: 7 बजे से विष्णु महापुराण पाठ एवं यज्ञ का कार्य दो बजे दोपहर से हवन तथा संध्या पांच बजे से देवी- देवताओं की आरती की जायेगी. यज्ञ में दूरदराज के संत महात्माओं के द्वारा प्रवचन, नौ मई के रात से ही वाराणसी एवं उज्जैन के सुप्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा रासलीला का आयोजन किया जायेगा.
यज्ञ परिसर में मनोरंजन के लिए टावर झूला, मौत कुआं, ब्रेक डांस, मीना बाजार आदि मनपसंद दुकानें सज रही हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश वृंदावनधाम मथुरा की कथावाचिका खुशबू पाठक के द्वारा प्रवचन, भजन प्रस्तुत किया जायेगा. वाराणसी के काशीधाम से आये पंडित प्रवीण कुमार सहाय, पंडित गोपाल ठाकुर के द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement