10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत

साहेबपुरकमाल : कुरहा एनएच 31 से मुंगेर घाट की ओर जाने वाली सड़क पर एक क्लिनिक के समीप ईंट लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि एक महिला जख्मी हो गयी. घटना की खबर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. लोगों […]

साहेबपुरकमाल : कुरहा एनएच 31 से मुंगेर घाट की ओर जाने वाली सड़क पर एक क्लिनिक के समीप ईंट लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि एक महिला जख्मी हो गयी.

घटना की खबर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. लोगों का कहना था कि चिमनी की ईंट लेकर चलने वाले ट्रैक्टरों के अधिकांश चालक नाबालिग होते हैं. तेचलती गाड़ी में तेज आवाज में बाजा बजाते हुए चलता है.
गाड़ी भी काफी लापरवाही से चलाता है. यही वजह है कि आये दिन हादसे होते रहते हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.
बताया जाता है कि कुरहा पठनटोली वार्ड नंबर 14 निवासी मो मोख्तार की पत्नी नासरीन खातून अपनी तीन वर्षीया पुत्री संजीदा खातून के साथ सड़क किनारे पैदल चल रही थी. तभी एचएमटी चिमनी से ईंट लादकर पूर्व दिशा से आ रही ट्रैक्टर आशा क्लिनिक के समीप अनियंत्रित होकर महिला को ठोकर मार दिया.
ट्रैक्टर की ठोकर से उसकी पुत्री सड़क पर गिर गयी और ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी, जिससे तत्क्षण ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना में घायल महिला को लोगों ने तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया. बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें