साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के सनहा नया टोला गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक ही रात आधा दर्जन घरों में घुसकर लाखों रुपये के जेवर, नकदी,कपड़ा आदि कीमती सामान चोरी कर ली. इस दौरान घर में सोये गृहस्वामी को इसकी भनक तक नहीं लगी.
Advertisement
सनहा नया टोला में एक ही रात छह घरों में चोरी
साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के सनहा नया टोला गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक ही रात आधा दर्जन घरों में घुसकर लाखों रुपये के जेवर, नकदी,कपड़ा आदि कीमती सामान चोरी कर ली. इस दौरान घर में सोये गृहस्वामी को इसकी भनक तक नहीं लगी. सुबह जगने के बाद घर का दरवाजा खुला […]
सुबह जगने के बाद घर का दरवाजा खुला और सामान बिखरा देखा तो होश उड़ गये. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुदीन राम और एएसआइ दिवाकर सिंह बुधवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.पीड़ित के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
एक ही रात छह घरों में चोरी की घटना से ग्रामीणों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि चोरी की घटना में सबसे अधिक नुकसान सुधीर महतो को हुआ है. उसके घर में रखे करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवर और कई कीमती कपड़े की चोरी हुई है.
तनुक लाल के परिवार वालों ने बताया कि जिस कमरे में चोरी हुई उस कमरे के बगल में परिवार के लोग सोये थे.चोररों ने जिस कमरे के अंदर से कुंडी लगी थी उसे बाहर से भी लगा दिया और दूसरे कमरे में घुसकर तीन बक्सा उठाकर बाहर ले गये और बक्सा में रखा जेवर,10 हजार रुपया नकद, बर्तन,नया कपड़ा ले लिया बक्सा खेत में छोड़ दिया.
वहीं फूलचंद महतो के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि जिस कमरे में चोरी हुई उस कमरा के गेट के सामने हम सोये थे और हमको कुछ भी भनक नहीं लगी .चोर ने उसका 30 भरी चांदी,4000 रुपया नकदी और सोने का जेवर चोरी कर लिया. इसी तरह कमलेश्वरी महतो, गब्बर महतो व मनोज महतो के घरों से भी चोरों ने लाखों के सामान ,नकदी व जेवर चोरी कर ली .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement