बेगूसराय : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश भानू प्रताप सिंह एवं सचिव राजीव कुमार भारती ने गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत काम कर रहे लगभग 100 पीएलवी की सेवा अवधि का नवीकरण के लिए साक्षात्कार लिया. साक्षात्कार में करीब 89 पीएलवी उपस्थित हुए. जिनका सेवा अवधि नवीकरण किया जा सकेगा. ज्ञात हो कि साक्षात्कार में उत्तीर्ण पीएलवी के सेवा अवधि का विस्तार 1 वर्ष के लिए पुन: किया जा सकेगा.
पीएलवी के सेवा नवीकरण के लिए हुआ साक्षात्कार
बेगूसराय : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश भानू प्रताप सिंह एवं सचिव राजीव कुमार भारती ने गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत काम कर रहे लगभग 100 पीएलवी की सेवा अवधि का नवीकरण के लिए साक्षात्कार लिया. साक्षात्कार में करीब 89 पीएलवी उपस्थित हुए. जिनका सेवा अवधि […]
बताते चलें कि विधिक जागरूकता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने जगह- जगह लीगल क्लिनिक खोली है. जहां से पीएलवी आम लोगों तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलायी जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने एवं उनसे संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचाते हैं. न्यायालय में मुकदमा लड़ने के लिए गरीब नि:सहाय को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से क्या कानूनी सहायता मिलती है. उसकी भी जानकारी पीएलवी आम जनता तक पहुंचाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement