बेगूसराय : लाखो रुपये सालाना राजस्व देने वाला बेगूसराय रेलवे स्टेशन कई समस्याओं से जूझ रहा है. लाखो रुपये की राजस्व देने वाला रेलवे स्टेशन को ए-ग्रेड की सूची में रखा जाता है. लेकिन उपेक्षाओं का ऐसा आलम है कि रेलवे स्टेशन को बी-ग्रेड की सुविधा भी विभाग के द्वारा उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. ऐसे में यात्रियों को सुविधा हॉल्ट जैसी मिल रही है.
Advertisement
यात्री शेड के अभाव में परेशानी
बेगूसराय : लाखो रुपये सालाना राजस्व देने वाला बेगूसराय रेलवे स्टेशन कई समस्याओं से जूझ रहा है. लाखो रुपये की राजस्व देने वाला रेलवे स्टेशन को ए-ग्रेड की सूची में रखा जाता है. लेकिन उपेक्षाओं का ऐसा आलम है कि रेलवे स्टेशन को बी-ग्रेड की सुविधा भी विभाग के द्वारा उपलब्ध नहीं करायी जा रही […]
शेड का विस्तारीकरण नहीं होने से बरसात में भीगते हैं यात्री:बेगूसराय रेलवे स्टेशन कई मूलभूत सुविधा की टकटकी लगाये है. प्लेटफॉर्म संख्या एक एवं दो पर पर्याप्त शेड नहीं रहने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
स्टेशन पर संपूर्ण शेड नहीं रहने की वजह से गर्मी के दिनों में यात्रियों को धूप में खड़े रहकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है,तो बरसात के दिनों में यात्रियों को भीग कर ट्रेन पकड़ने की मजबूरी होती है.
गर्मी के दिनों में यात्रियों को होती है ज्यादा परेशानी :गर्मी के दिनों में धूप के कारण लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. गर्मी के दिनों में सबसे अधिक परेशानी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने आने वाले यात्रियों को होती है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक एवं दो पर पर्याप्त यात्री शेड नहीं रहने से यात्री धूप में खड़े रहकर ट्रेन पकड़ने को मजबूर होते हैं.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाएं के लिए कई बार आंदोलन किया गया. कुछ जरूरतें पूरी हुई, लेकिन बहुत सी जरूरतें अभी भी बांकी है . बेगूसराय रेलवे स्टेशन राजनीति का शिकार होता नजर आ रहा है.
प्रदीप क्षत्रिय,समाजसेवी
यात्री शेड के विस्तारीकरण के लिए कई बार विभाग को इस और ध्यान आकर्षित करवाया गया है.लेकिन विभाग के द्वारा इसको लेकर कोई ठोस कदम उठाया नहीं जा रहा है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है
राजीव कुमार,समाजसेवी
गर्मी के दिनों में खासकर शेड की जरूरत यात्रियों को पड़ती है. इसलिए सर्वप्रथम रेलवे को बेगूसराय स्टेशन पर यात्री शेड का विस्तार करना चाहिए. ताकि यात्रियों को यात्रा शुरू करने में कोई परेशानी ना हो.
अजित भारद्वाज
पर्याप्त यात्री शेड नहीं रहने से यात्रियों को परेशानी तो होती ही है. इसके साथ ही यात्री बरसात के समय में भींग कर ट्रेन पकड़ने को मजबूर होते हैं. विभाग को इस और ध्यान देने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement