23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉकड्रिल कर अगलगी की घटना से बचाव की जानकारी दी

नावकोठी : अग्नि सुरक्षा के लिए अग्नि शमन विभाग द्वारा गुरुवार को स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पीएचसी नावकोठी में किया गया.अध्यक्षता डाॅ श्याम बाबू ने की. कार्यक्रम में अग्निशमन कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद यादव ने बताया कि गर्मी के शुरू होते ही थोड़ी सी मानवीय चूक के कारण अगलगी […]

नावकोठी : अग्नि सुरक्षा के लिए अग्नि शमन विभाग द्वारा गुरुवार को स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पीएचसी नावकोठी में किया गया.अध्यक्षता डाॅ श्याम बाबू ने की. कार्यक्रम में अग्निशमन कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद यादव ने बताया कि गर्मी के शुरू होते ही थोड़ी सी मानवीय चूक के कारण अगलगी की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है.

इससे लोगों के जीवन भर की कमाई जलकर राख हो जाती है. थोड़ी सी सुझबूझ से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है. अलग-अलग तरीके से लगी आग पर काबू पाने के अलग -अलग तरीके की जानकारी दी. इन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग 24 घंटे सेवा के लिए तत्पर है.
बस सूचना देने भर की आवश्यकता है. प्रत्येक थाना में विभाग ने अपनी सुविधा केंद्र स्थापित की है. जिससे लोगों को बचाव की तत्काल सुविधा प्रदान की जा सके. मॉकड्रिल के द्वारा आग पर नियंत्रण को प्रदर्शन कर दिखाया गया. मौके पर फायरमैन कृति कुमार, अक्षय कुमार, संतोष कुमार, बिट्टू कुमार, बीसीएम सुशील कुमार, दिनेश कुमार रावत, पप्पू कुमार, शब्बीर आलम सहित आशा, एनएम आदि ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें