21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर वर्ग में सिद्धार्थ, सौम्या उत्सव व त्रिशि सेमीफाइनल में

बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में खेले जा रहे 10 दिवसीय दूसरी एक्स्ट्रा प्रीमियम लॉन टेनिस टूर्नामेंट के पांचवें दिन जूनियर वर्ग में त्रिशि ने श्रीतम को 6-1 से, सौम्या ने श्रीतम को 6-2 से, सिद्धार्थ ने एकतरफा मुकाबले में त्रिशि को 6-0 से हराया. इस तरह जूनियर वर्ग में सिद्धार्थ, सौम्या,उत्सव एवं त्रिशि ने […]

बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में खेले जा रहे 10 दिवसीय दूसरी एक्स्ट्रा प्रीमियम लॉन टेनिस टूर्नामेंट के पांचवें दिन जूनियर वर्ग में त्रिशि ने श्रीतम को 6-1 से, सौम्या ने श्रीतम को 6-2 से, सिद्धार्थ ने एकतरफा मुकाबले में त्रिशि को 6-0 से हराया.

इस तरह जूनियर वर्ग में सिद्धार्थ, सौम्या,उत्सव एवं त्रिशि ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. सेमीफाइनल में सिद्धार्थ का मुकाबला त्रिशि से एवं सौम्या का मुकाबला उत्सव से होगा. सीनियर वर्ग में ग्रुप ए से शैलेश हांसदा एवं श्रीतम, ग्रुप बी से सिद्धार्थ एवं महेश राव, ग्रुप डी से त्रिभुवन एवं कामायनी ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
ग्रुप सी से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों का फैसला 16 मार्च को खेले जाने वाले सौम्या, उत्सव और त्रिशि के बीच मैचों से होगा. डबल्स मुकाबले में महेश राव एवं शैलेश हांसदा की जोड़ी ने त्रिभुवन एवं उत्सव की जोड़ी को 6-3,कामायनी एवं श्रीतम की जोड़ी को 6-1 से हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
एक दूसरे डबल्स मुकाबले में त्रिभुवन एवं उत्सव की जोड़ी ने सौम्या एवं कबीर की जोड़ी को 6-3 से हराया. इस अवसर पर रिफाइनरी के मुख्य मानव संसाधन प्रबंधक, शैलेश हांसदा ने लान टेनिस को बेगूसराय के घर-घर मे लोकप्रिय बनाने पर जोर देते हुए खेलों को बढ़ावा देने की बात कही. वहीं महेश राव ने बच्चों से आउटडोर खेल ज्यादा से ज्यादा खेलने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें